रायपुर. संतो के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से जैन समाज के लोगों में खासी नाराजगी है. जिसके विरोध में शनिवार को समाज के लोगों ने शांतिपूर्वक पदयात्रा (शांति मार्च) निकाली और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल पर कार्रवाई की मांग की.

कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली ने कहा कि जैन समाज के साधु-संतों पर अभद्र टिप्पणी की गई. जो काफी निंदनीय है और इससे समाज के लोगों को काफी दुःख पहुंचा है. इसलिए शांति से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और शांति मार्च निकाली जा रही है.

विभिन्न जिले के लोगों ने लिया हिस्सा

भंसाली ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए समाज के लोगों ने भी मार्च में हिस्सा लिया है. हम सबकी मांग है कि दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी हो. इस संबंध में समाज का कुछ प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से भी मुलाकात करेगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी.

ये है पूरा मामला

दरअसल 25 मई को बालोद के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा जैन समाज के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, समाज के लोगों का यह भी कहना है कि कुछ तथाकथित लोग जातिवाद, क्षेत्रवाद का उन्माद फैलाकर छत्तीसगढ़ की शांति भंग कर रहे हैं.

गृह मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

बता दें कि इस मामाले को लेकर FIR दर्ज की जा चुकी है. साथ ही इस मामले में शनिवार को ही कुछ लोगों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा इस घटना के विरोध में राजधानी की की दुकानें बंद रखी गई हैं.

इसे भी पढ़ें : संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भड़का जैन समाज, विरोध में राजधानी में बंद की गई दुकानें, गृहमंत्री से की गई शिकायत …