रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘जैन यूनिटी क्रिकेट लीग’ का आयोजन किया गया है. शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में यह लीग 7 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन JITO स्पोर्ट्स सेल के सहयोग से किया गया है. इस लीग में 12 टीमें हैं. जिनमें 160 जैन खिलाड़ी हैं. यह सुमित ग्रुप, स्वास्तिक ग्रुप, जेके ग्रुप के सहयोग से 8 दिनों तक चलेगा.
‘जैन यूनिटी क्रिकेट लीग’ को राजिम के पप्पू सेठ चंद वाले (कांगेर घाटी अकादमी) सपोर्ट कर रहे हैं. 8 दिनों तक चलने वाले इस लीग में टोटल 37 मैच होंगे. इसलिए प्रति दिन 4 मैच औसतन खेले जाएंगे. जिसका समय शाम 4 बजे से 12 बजे तक है. इस लीग का उद्घाटन 7 नवंबर को किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि विधायक कुलदीप जुनेजा, कोमलचंद चोपड़ा, प्रेमचंद लूनावत, अशोक कांकरिया, तिलोचचंद बरड़िया और जयचंद बैद मौजूद रहे.
‘जैन यूनिटी क्रिकेट लीग’ का आयोजन JITO स्पोर्ट्स सेल के सहयोग से हो रहा है. इस कार्यक्रम में रूपल बागरेचा को JITO रायपुर अध्यक्ष- खेल कन्वेयर, अक्षय बरदिया (JYW स्पोर्ट्स कन्वेयर), अंकुश जैन (JYW स्पोर्ट्स को-कन्वेयर), कीर्ति जैन (JITO अध्यक्ष – रायपुर चैप्टर), राहुल जैन (JITO मुख्य सचिव – रायपुर चैप्टर), कुसुम श्रीश्रीमाली (JITO लेडीज विंग रायपुर चैप्टर) और सरिता चौधरी (JITO लेडीज विंग रायपुर चैप्टर) शामिल है. श्रेणिक जैन, तन्मय जैन, राहुल जैन, ऋषभ पारख की पहल से इस लीग का आयोजन किया गया है.
CM भूपेश बघेल नाराज : पुलिस की कार्यप्रणाली पर भड़के, DGP समेत मातहत अधिकारियों को कड़ी फटकार
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक