जयपुर. भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके तहत जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रेल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, 27 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र जमा कराए जा सकेंगे, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी. वहीं, 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 1 हजार 842 मतदान केन्द्रों और 214 सहायक मतदान केन्द्रों पर 22 लाख 60 हजार 558 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 77 हजार 705 पुरुष, 10 लाख 82 हजार 778 महिला और 75 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 2 हजार 8 मतदान केन्द्रों और 105 सहायक मतदान केन्द्रों पर 21 लाख 73 हजार 554 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 39 हजार 951 पुरुष, 10 लाख 33 हजार 595 महिला और 8 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पार्षद जीतू यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और MIC पद से दिया इस्तीफा, खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल किया मैसेज
- Maharashtra: शरद पवार ने की RSS की तारीफ तो देवेंद्र फडणवीस बोले, ‘वो समझदार हैं, राजनीति में कुछ भी संभव..
- Rajasthan News: कोटा स्टूडेंट सुसाइड मामला; एंटी हैंगिंग डिवाइस न होने पर ADM ने पीजी किया सीज
- CG News: कौन है Kusum Smelters Private Limited का मालिक ? बिना ट्रायल कैसे इंस्टॉल हो गया साइलो ? क्या सच में 7 दिनों से हिल रहा था ? कब होगी गिरफ्तारी ?
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण हुआ तय, रायपुर हुआ अनारक्षित मुक्त, जानिए अन्य जिलों का हाल…