Jaipur Family Court: जयपुर की फैमिली कोर्ट-3 में एक ऐसा मामला पहुंचा जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल एक पति अपनी पत्नी से इसलिए तलाक लेना चाहता था क्योंकि वो देर से उठती है और खाना नहीं बनाती है। एनएसजी इंस्पेक्टर पति ने पत्नी से तलाक लेने के लिए जयपुर की फैमिली कोर्ट में याचिका डाली थी, जिसपर शनिवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने पति की तलाक की इस याचिका को खारिज करते हुए जो फैसला सुनाया उसे सुनकर NSG इंस्पेक्टर पति के होश उड़ गए।

Indian Railway: ट्रेनों में खत्म होगी वेटिंग लिस्ट, यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर दिया ऐलान, तारिख भी बता दी?

कोर्ट अपने आदेश में कहा- केवल कयास के आधार पर तलाक नहीं दिया जा सकता है। पति ने जो आरोप अपनी अर्जी से लगाए, वे उन्हें साबित नहीं कर सका है। ऐसा लगता है कि पति ने केवल अपने कयासों के आधार पर आरोप लगाए। उन्हें साबित नहीं कर पाना पति की तलाक लेने की मात्र इच्छा को व्यक्त करता है।

आतंकियों के सफाये पर बिग प्लान… अमित शाह आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग, NSA डोभाल और RAW चीफ भी होंगे शामिल

ऐसे में तलाक की अर्जी स्वीकार नहीं की जा सकती है। पत्नी ने अपने पति के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की है। इसे अदालत स्वीकार करती है।

अदालत ने कहा कि पति ने केवल कयासों के आधार पर तलाक मांगा है। पति अपने द्वारा लगाए गए किसी भी आरोप को साबित नहीं कर सका है। पति ने कहा- मानेसर व दिल्ली में रहने के दौरान पत्नी खाना नहीं बनाती थी। उसे और बच्चे को मेस में खाना पड़ता था। उसका कोई सबूत पेश नहीं किया। कोर्ट ने कहा कि रिश्ता टूटने से पहले उसे बचाने का प्रयास करना पड़ता है। पति ने कभी भी ऐसा कोई प्रयास नहीं किया। कोर्ट में भी उसने हमेशा पत्नी से अलग होने की बात कही। वहीं ,पत्नी ने कोर्ट मे भी पति के साथ रहने की बात को दोहराया।

NEET UG Exam: जानिए नीट परीक्षा में क्या है ‘ग्रेस मार्क्स’ जिसे लेकर छिड़ा है महासंग्राम, छात्र सड़कों पर कर रहे आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या थमेगी ये आग!

पत्नी ने कहा- पति से प्रेम करती हूं, साथ रहना चाहती है
पति की तलाक अर्जी के बाद पत्नी ने 4 मार्च 2015 को पति के साथ रहने के लिए याचिका लगाई। इसमें पत्नी ने कहा कि वह अपने पति से अत्यधिक प्रेम करती है। उसके पति अपने परिवार वालों के बहकावे में आकर उसे तलाक देना चाहते हैं। पत्नी ने पति के समस्त आरोपों का भी खंडन किया। उसने कहा कि उलटा पति और उसके घरवाले उसे परेशान करते थे। आए दिन दहेज की मांग करते थे। दहेज नहीं लाने पर मारपीट भी करते थे। 

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H