Jaipur Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर को हुए सीएनजी टैंकर ब्लास्ट के कारण हुई भयानक आगजनी ने राज्य को हिला दिया है। इस दर्दनाक घटना में कई लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

डोटासरा ने अस्पताल में डॉक्टरों, पुलिस अधिकारियों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से कहा, यह बहुत दुखद हादसा है। सरकार और प्रशासन बचाव व राहत कार्य में जुटी हैं. हम सब साथ हैं। इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच हो और यह सुनिश्चित हो कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। डोटासरा ने हादसे का शिकार हुए लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
पूर्व सीएम गहलोत ने जताया शोक
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख जताया। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पर जोर दिया।
टीकाराम जूली ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने हादसे को दर्दनाक बताते हुए कहा, जयपुर के अजमेर रोड पर डीपीएस स्कूल के सामने गैस टैंकर में ब्लास्ट और आग लगने की घटना बेहद दुखद है। सरकार को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ितों को उचित मुआवजा एवं चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। उन्होंने घटना की जांच और इससे जुड़े सभी पहलुओं पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
घायलों और उनके परिजनों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर संपर्क कर घायलों के उपचार से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- 9166347551
- 8764688431
- 7300363636
एलपीजी गैस से भरे टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के इलाके में भारी नुकसान हुआ। घटना में 500 मीटर के दायरे में मौजूद कई गाड़ियां और संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- रक्षाबंधन 2025 पर बुध का कर्क राशि में उदय, जानिए किन 5 राशियों को मिलेगा बड़ा फायदा
- मेडिकल दुकानों पर डिस्काउंट बोर्ड हटाने का विरोध: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने बताया मूल अधिकारों का हनन, आदेश वापस लेने की मांग
- सहरसा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
- Putrada Ekadashi 2025: संतान सुख और पुण्य प्राप्ति के लिए जानें व्रत की तिथि, महत्त्व और शुभ मुहूर्त
- पहलगाम हमले के आतंकी के जनाजे को देख भड़के लोग, शोक सभा छोड़कर भागने को मजबूर हुआ लश्कर का कमांडर