Jaipur Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर को हुए सीएनजी टैंकर ब्लास्ट के कारण हुई भयानक आगजनी ने राज्य को हिला दिया है। इस दर्दनाक घटना में कई लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
डोटासरा ने अस्पताल में डॉक्टरों, पुलिस अधिकारियों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से कहा, यह बहुत दुखद हादसा है। सरकार और प्रशासन बचाव व राहत कार्य में जुटी हैं. हम सब साथ हैं। इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच हो और यह सुनिश्चित हो कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। डोटासरा ने हादसे का शिकार हुए लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
पूर्व सीएम गहलोत ने जताया शोक
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख जताया। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पर जोर दिया।
टीकाराम जूली ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने हादसे को दर्दनाक बताते हुए कहा, जयपुर के अजमेर रोड पर डीपीएस स्कूल के सामने गैस टैंकर में ब्लास्ट और आग लगने की घटना बेहद दुखद है। सरकार को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ितों को उचित मुआवजा एवं चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। उन्होंने घटना की जांच और इससे जुड़े सभी पहलुओं पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
घायलों और उनके परिजनों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर संपर्क कर घायलों के उपचार से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- 9166347551
- 8764688431
- 7300363636
एलपीजी गैस से भरे टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के इलाके में भारी नुकसान हुआ। घटना में 500 मीटर के दायरे में मौजूद कई गाड़ियां और संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- MP में क्रिसमस पर सियासत: VHP ने दी चेतावनी, कहा- हर क्रिया की होगी प्रतिक्रिया, शिक्षण संस्थान होंगे जिम्मेदार, कांग्रेस ने इस धमकी के पीछे बताया BJP का हाथ
- पंजाब नगर निकाय चुनाव : नगर निगम व पंचायतों के लिए मतदान कल… पुलिस व प्रशासन ने कसी कमर, इन दस्तावेजों को दिखा कर सकेंगे मतदान
- प्री-बजट कन्सलटेशन बैठक में राज्य सरकार ने रखी मांगें, जानिए इकोलॉजी और इकोनॉमी पर फोकस क्या है 11 बिंदु
- कॉलेज के सामने बनाए गए डंप यार्ड में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
- मां-बाप के चेहरे पर लौटी खुशी: 30 घंटे में सुनीता की सुरक्षित घर वापसी, DGP ने जनसुनवाई में पुलिस को दिए थे निर्देश