Jaipur International Airport: जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन को सितंबर में फ्लाइट संचालन बढ़ाई जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी जयपुर एयरपोर्ट से अभी हर सप्ताह 801 फ्लाइट्स यानी रोजाना 57 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है.

अडाणी समूह का दावा है कि सितंबर तक फ्लाइट्स की यह संख्या हर सप्ताह 990 यानी रोजाना 70 होंगी. यानी तब 24 फीसदी बढ़ोतरी के साथ रोज 70 फ्लाइट का डिपार्चर संभव होगा. अडाणी समूह के अनुसार सितंबर तक जयपुर से नागपुर, रांची, भोपाल, पटना, बेलगाम की डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी. वहीं चंडीगढ़, देहरादून, बेंगलूरु, अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट्स बढ़ सकती हैं. दूसरी ओर, कुआलालंपुर की फ्लाइट भी शुरू हो सकती है. इसके अलावा दुबई, मस्कट और बैंकॉक के लिए भी फ्लाइट्स की फ्रिक्वेंसी बढ़ जाएगी.

50 साल के लिए अडाणी ग्रुप का हो गया है जयपुर एयरपोर्ट, हुए है ये बदलाव

  • वर्ष 2021 से अगले 50 वर्षों तक जयपुर एयरपोर्ट अडानी समूह का हो गया है.
  • अडानी समूह एयरपोर्ट अथोरिटी को प्रति यात्री भुगतान कर रहा है.
  • एटीसी और नेविगेशन की व्यवस्था एयरपोर्ट अथोरिटी के पास ही है.
  • हमेशा की तरह सुरक्षा पर निगरानी BCAS ही है.
  • सुरक्षा व्यवस्था की कमान CISF के पास ही है.
  • अडानी समूह एयरपोर्ट अथोरिटी को प्रति घरेलू यात्री 174 रुपये का भुगतान करता है.
  • इंटरनेशनल यात्री के लिए 348 रुपये का भुगतान किया जाता है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें