QR Code for Trip with Girlfriend: जब बात क्राउड फंडिंग की होती है तो जहन में जरूरतमंद लोगों की मदद का ख्याल आता है, जैसे किसी की बीमारी, पढ़ाई या समाजसेवा. लेकिन जयपुर में एक युवक ने इसका इस्तेमाल कुछ अलग ही अंदाज में किया. उसने पोस्टर लगाकर लोगों से मदद मांगी, वजह थी- गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाना.
Also Read This: Rajasthan News: हाईकोर्ट ने आसाराम को इलाज के लिए दी राहत, 21 अगस्त तक बढ़ाई पैरोल…

QR Code for Trip with Girlfriend
गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए मांगी मदद
जयपुर के रहने वाले युवक राहुल प्रजापत ने शहर के चर्चित इलाकों जैसे वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टावर और पत्रिका गेट पर पोस्टर चिपकाए हैं. इन पोस्टरों में लिखा है – “HELP ME गर्लफ्रेंड को घुमाने जाना है” और नीचे एक UPI QR कोड भी चिपका है ताकि लोग सीधे उसकी मदद कर सकें.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो (QR Code for Trip with Girlfriend)
राहुल के इस हटके आइडिया की फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया और क्रिएटिव बता रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं.
Also Read This: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए खुशखबरी, भजनलाल सरकार दे रही ये खास तोहफा
अब तक कोई शिकायत नहीं, न ही कार्रवाई
फिलहाल, इस मामले को लेकर न तो पुलिस के पास कोई शिकायत पहुंची है और न ही नगर निगम की ओर से कोई कदम उठाया गया है. पोस्टर अब भी कई जगह लगे हुए हैं और लोग उसे देखकर रिएक्शन दे रहे हैं.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया (QR Code for Trip with Girlfriend)
जहां एक ओर कुछ लोग राहुल के इस अंदाज को हल्के-फुल्के मज़ाक के तौर पर ले रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि क्राउड फंडिंग जैसे गंभीर प्लेटफॉर्म को इस तरह मज़ाक नहीं बनाना चाहिए.
हालांकि राहुल की यह कोशिश यह भी दिखा रही है कि आजकल प्यार भी खर्चीला हो गया है, और शायद अब रिश्तों में भी QR कोड की एंट्री हो गई है.
Also Read This: चीन सीमा पर राजस्थान का जवान शहीद, गांव में पसरा मातम, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें