Jaipur News: मालपुरा गेट थाना क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बालक लापता हो गया है। बालक रोज की तरह अपने जीजा के ठेले पर आया था और दोपहर में घर जाने के लिए निकला, लेकिन शाम तक नहीं पहुंचा। परिजन ने काफी तलाश की पर वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद मालपुरा गेट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिकायतकर्ता कुमावत कॉलोनी निवासी विनय कश्यप ने बताया कि उनका साला मोहित मूल रूप से मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, दीपावली के बाद से ही उनके साथ जयपुर में रह रहा था। 29 अगस्त को मोहित रोज की तरह सुबह 8 बजे विनय के ठेले पर आया था और दोपहर 12 बजे खाना खाने के लिए घर जाने के लिए ठेले से निकला पर शाम तक भी वह घर नहीं पहुंचा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पांच साल पहले माता-पिता की हो चुकी है मौत
विनय ने बताया कि मोहित के माता-पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद वह पहले मामा और फिर चाचा के पास रह रहा था। दीपावली के बाद से वह बहन और जीजा के साथ जयपुर में रह रहा था। मोहित के लापता होने से परिवार परेशान हैं। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें