Jaipur News: जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में एक 9वीं कक्षा के छात्र ने दोस्तों की मारपीट के बाद घर आकर सुसाइड कर लिया. मृतक छात्र के पिता अनिल ने दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है.
स्कूल से लौटते समय हुई मारपीट

ACP चाकसू सुरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि 15 वर्षीय छात्र बिलवा का रहने वाला था और शिवदासपुरा राजकीय विद्यालय में 9वीं कक्षा में पढ़ता था. 11 दिसंबर को छात्र एग्जाम देने के लिए स्कूल गया था. दोपहर करीब 1 बजे जब वह पेपर देकर घर लौट रहा था, तब रास्ते में उसके तीन दोस्तों ने उसे रोक लिया.
उधार की रकम को लेकर विवाद
तीनों दोस्तों ने छात्र पर आरोप लगाया कि उसने किसी दोस्त को उधार दिलवाए हुए पैसे वापस दिलवाए नहीं हैं. इसी बात को लेकर तीनों ने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान छात्र ने किसी का फोन लेकर अपनी मां को कॉल किया और पूरी घटना बताई. उसने मां को बताया कि उधार के पैसे नहीं लौटने पर दोस्तों ने उसे रोक लिया है.मां ने बेटे के दोस्त को समझाया कि वह शाम तक पैसे लौटा देगी और बेटे को छोड़ने के लिए कहा.
घर आकर सुसाइड
मारपीट के बाद छात्र घर लौट आया, लेकिन वह इस घटना से परेशान था. घर के एक कमरे में उसने चुन्नी से फंदा बनाया और फांसी लगाकर जान दे दी. यह दुखद घटना Shivdaspura थाना इलाके में हुई.
पुलिस जांच जारी
छात्र के पिता अनिल ने दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Jaipur Police इस मामले की तह तक जाने के लिए पूरी छानबीन कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति पर अभद्रता का मामला: कोर्ट ने पूछा- सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित क्यों नहीं
- भारत-पाक विवाद के चलते Shreya Ghoshal ने पोस्टपोन किया कॉन्सर्ट, पोस्ट शेयर कर लिखा- राष्ट्र के साथ एकजुटता में खड़े होना …
- IMF Bailout For Pak: भारत की आपत्ति के बावजूद IMF ने पाक को दिया एक बिलियन डॉलर का बेलआउट…
- एक गलती और सब खत्म ! बद्रीनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए अलर्ट जारी, प्रशासन ने श्रद्धालुओं को चेताया
- भारत-पाक तनाव के बीच सिद्धिविनायक मंदिर का बड़ा फैसला, नारियल और फूलों के हार पर रोक