![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Jaipur News: जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में एक 9वीं कक्षा के छात्र ने दोस्तों की मारपीट के बाद घर आकर सुसाइड कर लिया. मृतक छात्र के पिता अनिल ने दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है.
स्कूल से लौटते समय हुई मारपीट
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/suicide-2-1024x576.jpg)
ACP चाकसू सुरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि 15 वर्षीय छात्र बिलवा का रहने वाला था और शिवदासपुरा राजकीय विद्यालय में 9वीं कक्षा में पढ़ता था. 11 दिसंबर को छात्र एग्जाम देने के लिए स्कूल गया था. दोपहर करीब 1 बजे जब वह पेपर देकर घर लौट रहा था, तब रास्ते में उसके तीन दोस्तों ने उसे रोक लिया.
उधार की रकम को लेकर विवाद
तीनों दोस्तों ने छात्र पर आरोप लगाया कि उसने किसी दोस्त को उधार दिलवाए हुए पैसे वापस दिलवाए नहीं हैं. इसी बात को लेकर तीनों ने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान छात्र ने किसी का फोन लेकर अपनी मां को कॉल किया और पूरी घटना बताई. उसने मां को बताया कि उधार के पैसे नहीं लौटने पर दोस्तों ने उसे रोक लिया है.मां ने बेटे के दोस्त को समझाया कि वह शाम तक पैसे लौटा देगी और बेटे को छोड़ने के लिए कहा.
घर आकर सुसाइड
मारपीट के बाद छात्र घर लौट आया, लेकिन वह इस घटना से परेशान था. घर के एक कमरे में उसने चुन्नी से फंदा बनाया और फांसी लगाकर जान दे दी. यह दुखद घटना Shivdaspura थाना इलाके में हुई.
पुलिस जांच जारी
छात्र के पिता अनिल ने दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Jaipur Police इस मामले की तह तक जाने के लिए पूरी छानबीन कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- Ratan Tata Will: कौन हैं मोहिनी मोहन दत्ता? रतन टाटा ने अपनी वसीयत में दिए 500 करोड़ रुपये, खुलासे से टाटा फैमिली में हर कोई हैरान
- खबर का असर : छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, KPS को डीईओ का नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब, स्टूडेंट्स के हित में फैसला नहीं आने पर पालक देंगे धरना
- Bihar News: खनन विभाग का एक्शन, 8 बालू घाटों के 32 करोड़ रुपये होंगे जब्त
- BJP का ऑपरेशन लोटस या AAP की बौखलाहट ? केजरीवाल के घर पहुंची ACB, जमकर हुआ हंगामा, एसीबी पर भड़के AAP के वकील
- LOVE के पन्ने में ठगी की स्क्रिप्टः मैट्रिमोनियल साइट पर महिला और युवक की हुई दोस्ती, बढ़ी नजदिकियां, फिर ठग ने ऐसे लगाया 1.26 करोड़ रुपए का चूना…