Jaipur News: जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में एक 9वीं कक्षा के छात्र ने दोस्तों की मारपीट के बाद घर आकर सुसाइड कर लिया. मृतक छात्र के पिता अनिल ने दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है.
स्कूल से लौटते समय हुई मारपीट

ACP चाकसू सुरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि 15 वर्षीय छात्र बिलवा का रहने वाला था और शिवदासपुरा राजकीय विद्यालय में 9वीं कक्षा में पढ़ता था. 11 दिसंबर को छात्र एग्जाम देने के लिए स्कूल गया था. दोपहर करीब 1 बजे जब वह पेपर देकर घर लौट रहा था, तब रास्ते में उसके तीन दोस्तों ने उसे रोक लिया.
उधार की रकम को लेकर विवाद
तीनों दोस्तों ने छात्र पर आरोप लगाया कि उसने किसी दोस्त को उधार दिलवाए हुए पैसे वापस दिलवाए नहीं हैं. इसी बात को लेकर तीनों ने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान छात्र ने किसी का फोन लेकर अपनी मां को कॉल किया और पूरी घटना बताई. उसने मां को बताया कि उधार के पैसे नहीं लौटने पर दोस्तों ने उसे रोक लिया है.मां ने बेटे के दोस्त को समझाया कि वह शाम तक पैसे लौटा देगी और बेटे को छोड़ने के लिए कहा.
घर आकर सुसाइड
मारपीट के बाद छात्र घर लौट आया, लेकिन वह इस घटना से परेशान था. घर के एक कमरे में उसने चुन्नी से फंदा बनाया और फांसी लगाकर जान दे दी. यह दुखद घटना Shivdaspura थाना इलाके में हुई.
पुलिस जांच जारी
छात्र के पिता अनिल ने दोस्तों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Jaipur Police इस मामले की तह तक जाने के लिए पूरी छानबीन कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- बारिश से नदी नाले उफान पर, पंजाब के इन स्थानों में मंडरा रहा खतरा
- Rajasthan News: जयपुर की पॉश एमआई रोड पर ‘ऑटो गैंग’ का कहर, डेढ़ घंटे में दो महिलाओं से लूटे 6 लाख के जेवर
- CG NEWS: 48 घंटे बाद मिला लापता शख्स का शव, बारिश के चलते स्टॉप डैम के मुरुम के साथ जमीन में धंसा था युवक…
- कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पहला दल रवाना, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी
- IPO सब्सक्रिप्शन में लगी ब्रेक! White Force का GMP जस का तस