Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. लड़की के पिता ने मालवीय नगर पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कुछ दिन पूर्व उनके घर के पास में रहने वाले एक युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. लड़की जब घर में अकेली थी तो युवक बातचीत करने के बहाने घर में पहुंचा और फिर जबरन दुष्कर्म किया. इसी बीच आरोपी ने अश्लील वीडियो बना कर पीड़िता को ब्लैकमेल किया. आरोपी ने वीडियो अपने दोस्त को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. दोस्त के मोबाइल में पीड़िता के रिश्तेदार ने यह वीडियो देखा तो मामले का खुलासा हुआ. परिजन तक बात पहुंची तो एफआइआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने तत्काल मुख्य आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए, जिनमें वीडियो मिले हैं.

पुलिस के मुताबिक बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. रिपोर्ट में बताया कि वे कुछ दिनों के लिए काम पर बाहर गए थे. इस दौरान आरोपी ने उनकी बेटी से बलात्कार किया. आरोपी ने इस दौरान अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस यह पड़ताल कर रही है कि आरोपियों ने वीडियो किस-किस को पोस्ट किया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- गृह मंत्री शाह के दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, चार ईनामी नक्सलियों ने किया समर्पण…
- 05 April 2025 Ka Panchang : शनिवार को रहेगा पुनर्वसु नक्षत्र, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त …
- अवैध दवा माफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी, नए औषधि निरीक्षकों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग, धामी बोले- मिलावटखोरों की खैर नहीं
- मुनव्वर राना की दोनों बेटियों को किया गया हाउस अरेस्ट, जानिए आखिर घर में कैद करने की पीछे की बड़ी वजह…
- ग्वालियर चंबल में ‘मेडिकल माफिया’ का मकड़जाल: इलाज के नाम पर मनमानी वसूली, तालाबंदी पर स्वास्थ्य विभाग से गठजोड़ कर नए नाम से खुल जाते है हॉस्पिटल