Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. लड़की के पिता ने मालवीय नगर पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कुछ दिन पूर्व उनके घर के पास में रहने वाले एक युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. लड़की जब घर में अकेली थी तो युवक बातचीत करने के बहाने घर में पहुंचा और फिर जबरन दुष्कर्म किया. इसी बीच आरोपी ने अश्लील वीडियो बना कर पीड़िता को ब्लैकमेल किया. आरोपी ने वीडियो अपने दोस्त को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. दोस्त के मोबाइल में पीड़िता के रिश्तेदार ने यह वीडियो देखा तो मामले का खुलासा हुआ. परिजन तक बात पहुंची तो एफआइआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने तत्काल मुख्य आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए, जिनमें वीडियो मिले हैं.
पुलिस के मुताबिक बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. रिपोर्ट में बताया कि वे कुछ दिनों के लिए काम पर बाहर गए थे. इस दौरान आरोपी ने उनकी बेटी से बलात्कार किया. आरोपी ने इस दौरान अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस यह पड़ताल कर रही है कि आरोपियों ने वीडियो किस-किस को पोस्ट किया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- साय सरकार आने के बाद आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़, भाजपा के कमल पर बैठकर आई है मां लक्ष्मी – केदार गुप्ता
- ICC ODI Team of The Year 2024: ICC ने जारी की 2024 की बेस्ट वनडे टीम, जानें कौन बना कप्तान…
- मुख्यमंत्री मान के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बदलाव
- मौत बनकर दौड़ी मोटरसाइकिलः दोस्त के साथ घर वापस लौट रहा था सिपाही, तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- भारतीय किसान संघ का आंदोलनः 5 फरवरी को वल्लभ भवन का घेराव, पूर्व MLA बोले- कांग्रेस किसानों के साथ, BJP ने कहा- किसानों के मामलों को लेकर सरकार सजग