Jaipur News: जयपुर की Anti-Corruption Bureau (ACB) ने हेरिटेज निगम की पशु प्रबंधन शाखा में तैनात एक पशु चिकित्सक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

ACB DG डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने मीडिया को बताया कि आरोपी पशु चिकित्सक रणवीर सिंह को Special Investigation Unit (SIU) की जयपुर इकाई ने रिश्वत लेते पकड़ा. शिकायतकर्ता ने ACB को बताया कि आरोपी ने उसकी पालतू गायों को जब्त न करने और किसी भी कार्रवाई से बचाने के बदले मासिक रिश्वत के तौर पर 40 हजार रुपए की मांग की थी.
कार्यकाल पूरा होने के बावजूद पद पर था तैनात
रणवीर सिंह को सितंबर में पशुपालन विभाग से Heritage Corporation की पशु प्रबंधन शाखा में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया था. उनका कार्यकाल 12 दिसंबर को समाप्त हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पद नहीं छोड़ा.
रिश्वत की रकम रंगे हाथों बरामद
ACB DIG कालूराम रावत के सुपरवीजन में Additional SP संदीप सारस्वत ने शिकायत का सत्यापन किया. इसके बाद सोमवार को आरोपी ने रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 20 हजार रुपए लेने के लिए शिकायतकर्ता को ट्रांसपोर्ट नगर गोविंद मार्ग पर एक मॉल के पास बुलाया. शिकायतकर्ता ने पहले ही ACB को सूचना दे दी थी. ACB टीम ने नोटों पर रसायन लगाकर पैसे दिए और आरोपी को मौके पर रंगे हाथ पकड़ लिया.
अवैध डेयरियों से जुड़ा मामला
Heritage Corporation क्षेत्र में करीब 202 अवैध निजी डेयरियां संचालित हो रही हैं, जो पशुपालन शाखा के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं. इस मामले में आरोपी पशु चिकित्सक की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
पढ़ें ये खबरें
- T20 World Cup 2026: बांग्लादेश से तनाव के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, BCCI अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह
- हम तीन अकेली महिलाएं… पिछले कई महीनों से… राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह के घर पर हमला, अनजान शख्स ने कार और गेट पर लगाई आग
- धरती में हुई हलचल, गाय को पहले ही हुआ आभास तो किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग, चंद सेकंड बाद जमीन फाड़कर आया सैलाब, Video Viral
- कम हो रही शासन और जनता के बीच की दूरी, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंच रही धामी सरकार
- Rajasthan News: राजस्थान में 9 हजार कॉन्स्टेबलों को मिले नियुक्ति पत्र, अमित शाह बोले- कानून व्यवस्था को मिलेगी नई ताकत

