Jaipur Petrol Pump Robbery: जयपुर में बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. बुधवार देर रात चंदवाजी थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव में दिल्ली-अजमेर हाईवे पर बने एक पेट्रोल पंप पर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडों से लैस इन बदमाशों ने पहले सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारियों पर हमला किया, फिर कैश लूटकर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Also Read This: उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, मामला हाई कोर्ट भेजे जाने की संभावना

Jaipur Petrol Pump Robbery

Jaipur Petrol Pump Robbery

पहले हुआ विवाद, फिर लौटा बदमाशों का गैंग (Jaipur Petrol Pump Robbery)

जानकारी के मुताबिक, करीब 15-20 दिन पहले कुछ युवक इस पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए डीजल भरवा कर भाग गए थे. बुधवार रात करीब 1:30 बजे वही युवक दोबारा आए और जब कर्मचारियों ने उन्हें पहचान कर टोका, तो कहासुनी हो गई. युवक धमकी देकर वहां से चले गए, लेकिन करीब एक घंटे बाद रात 2:45 बजे चार से पांच बदमाश एक कार में लौटे और इस बार उनके हाथों में लाठियां और डंडे थे.

गार्ड को बेरहमी से पीटा, नकदी लेकर भागे (Jaipur Petrol Pump Robbery)

जैसे ही बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे, उन्होंने अचानक हमला शुरू कर दिया. सबसे पहले गार्ड बाबूलाल को निशाना बनाया गया. उसने डंडा लेकर विरोध करने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा संख्या में आए बदमाशों ने उसे बुरी तरह पीटा. बाबूलाल वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इसके बाद बदमाशों ने अन्य कर्मचारियों को दौड़ाकर मारा और कैश काउंटर पर रखी नकदी और कुछ सामान लूटकर भाग निकले.

Also Read This: Rajasthan News: सीएम भजनलाल ने निम्बाहेड़ा में मंगल चाय घर पर आम लोगों संग पी चाय

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी (Jaipur Petrol Pump Robbery)

घटना की जानकारी मिलते ही चंदवाजी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गार्ड को अस्पताल भिजवाया गया. पेट्रोल पंप के कर्मचारी कैलाश यादव की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

शहर की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल (Jaipur Petrol Pump Robbery)

इस तरह की घटना ने जयपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप जैसे निगरानी वाले स्थान पर अगर इस तरह की वारदात हो रही है, तो आम लोगों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जाहिर होती है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया है कि जयपुर में अब बदमाशों के हौसले कितने बढ़ चुके हैं.

Also Read This: Rajasthan News: 1700 करोड़ बाकी, नौकरों के नाम दुकान, जमानतियों को ढूंढ रहा आबकारी विभाग