Fake IRS officer News: जयपुर पुलिस (jaipur police) ने फर्जी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को विभाग में बड़ा अधिकारी बताकर लड़कियों से पहले लाखों की ठगी करता था। बाद में पैसा मिलने के बाद उनको ब्लॉक कर दिया करता था। आरोपी के मोबाइल में महिलाओं की कई अश्लील तस्वीरें मिलीं है। पकड़े गए आरोपी की पहचान उज्जैन के रहने वाले सर्वेश कुमावत के तौर पर हुई है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का जोनल डायरेक्टर बताकर पहले तो लड़कियों से चैट करता था। बाद में उसने लाखों रुपए की ठगी करता था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जितनी भी लड़कियों को फंसा रखा था। इनमें से ज्यादातर सरकारी कर्मचारी है।
उसने एनसीबी का फर्जी जोनल डायरेक्टर बनकर सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाया था और फिर उनके साथ अश्लील चैट करता था। बाद में अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।
इस तरह गिरफ्त में आया आरोपी
पुलिस ने यह कार्रवाई NCB की महिला सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल की शिकायत के बाद की है। गोयल को इनपुट मिला था कि एक युवक खुद को NCB का जोनल डायरेक्टर बताकर लड़कियों से लाखों रुपए की ठगी कर रहा है। इसके बाद कृतिका गोयल ने आरोपी के खिलाफ विद्याधर नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को लगातार ट्रैक कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अजमेर रोड के एक होटल में छुपा है। इस बात का पता चलते ही पुलिस की टीम और NCB की टीम ने तुरंत होटल में छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के मोबाइल से पुलिस को 25 से ज्यादा लड़कियों की चैट मिली है। इनमें से ज्यादातर लड़कियां सरकारी कर्माचारी है।
जब लड़की ने मांगे सबूत को भेज दिया भारत सरकार का लेटर
आरोपी सर्वेश कुमावत ने जयपुर में तीन लड़कियों को फंसा रखा है। उसमें से एक लड़की ने शक होने पर जयपुर के नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ़्तर में जाकर इसके बारे में पता किया तब इसकी पोल खुली थी। वहां से जब नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो वालों के कहने पर लड़की ने सुबूत मांगे तो इसने मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर नारकोटिक ब्यूरो के भारत सरकार का फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ अपना पत्र भी भेज दिया। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने जाल बिछाकर इसे जयपुर के एक अजमेर रोड के होटल में बुलाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें