जयपुर। राजस्थान में साइबर ठगी के मामलों में बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई है। राजधानी जयपुर के चौमूं थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए IDFC बैंक के तत्कालीन मैनेजर शिवा खांडल को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में शिवा खांडल ने अपने सहयोगियों संदीप शर्मा, रवि कुमार और कृष्ण कुमार के नाम बताए हैं। पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने मिलकर फर्जी तरीके से साइबर ठगों के लिए 10 बैंक खाते खोले, जिनमें एड्रेस वेरिफिकेशन तक नहीं किया गया। भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र ने इन खातों की जांच की तो लाखों रुपये के फर्जी लेनदेन सामने आए।

इन खातों के जरिए साइबर फ्रॉड के पैसे ट्रांसफर करके लोगों को चूना लगाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस शिवा खांडल से पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने अब तक कितने बैंक खाते खोलकर ठगी की है। जानकारी के मुताबिक, कई खाते सड़क के किनारे खड़े होकर या कार में बैठकर ही खोले गए।

इस बीच, जयपुर में प्रदेश का पहला साइबर सपोर्ट सेंटर भी शुरू किया गया है। राजस्थान डीजीपी यू.आर. साहू ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में सेंटर का उद्घाटन किया। अधिकारियों का कहना है कि यह केंद्र प्रदेश में बढ़ते साइबर फ्रॉड मामलों पर लगाम लगाने में मदद करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H