Rajput Hostel Controversy: जयपुर के सिंधी कैंप स्थित राजपूत छात्रावास को लेकर चला आ रहा पुराना विवाद शनिवार को हिंसा में बदल गया। आरोप है कि छात्रावास पर जबरन कब्जा करने की कोशिश के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने छात्रावास के वार्डन के कमरे नंबर 51 में जबरन घुसकर आग लगा दी। आगजनी में महत्वपूर्ण दस्तावेज, रजिस्टर, कपड़े और लगभग 30 हजार रुपये नकद जलकर नष्ट हो गए। खबरें हैं कि आरोपी जाते समय सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही जालूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही दरवाजा खोला गया, जहां बाहर आए लोगों में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी शामिल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे करीब 100 से अधिक लोगों के साथ छात्रावास पहुंचे थे।
इस मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, बद्री सिंह राजावत समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ आगजनी, तोड़फोड़, जबरन कब्जा करने की कोशिश और भारतीय मुद्रा जलाने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजपूत सभा भवन के महामंत्री धीर सिंह शेखावत की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि राजपूत हॉस्टल के कब्जे को लेकर तोरावाटी-शेखावाटी भोमिया संघ और राजपूत सभा भवन के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

