Congress attack on PM Modi: पीएम मोदी ने आज बुधवार को बिहार के दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए बड़ा सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 4 सवालों के जवाब पूछे हैं.
जयराम रमेश ने पूछे ये सवाल
जयराम रमेश ने सबसे पहला सवाल पूछा कि, दरभंगा में एम्स में इतनी देरी क्यों हुई? उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स की घोषणा तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-2016 के केंद्रीय बजट में ही थी. स्थानीय लोग अपने शहर में एम्स का इंतजार तब से कर रहे हैं, लेकिन नौ साल लग गए.
कांग्रेस नेता ने इसी के साथ तंज भी कसा. उन्होंने पूछा कि, क्या केंद्र सरकार इसका राजनीतिक श्रेय लेना चाहती है? और क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इससे लाभ पहुंचाना चाहती है? क्या प्रधानमंत्री इस देरी की वजह बताएंगे?
मैथिली भाषा की उपेक्षा पर सवाल
कांग्रेस पार्टी ने इसी के साथ मैथिली भाषा की उपेक्षा का भी सवाल उठाया है. जयराम रमेश ने अपनी पोस्ट में लिखा कि- पिछले 20 साल में मैथिली भाषा के विकास, संरक्षण या संवर्धन के लिए कुछ नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि, मैथिली अनुसूचित भाषा है, यह संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज है लेकिन ना तो केंद्र सरकार ने और बिहार सरकार ने मैथिली के संरक्षण-संवर्धन पर ध्यान दिया. राज्य की मैथिली अकादमी के पास आज न तो फंड है, न ही कोई अध्यक्ष, न ही कोई कर्मचारी और सालों से कोई प्रकाशन नहीं हो रहा है.
एयरपोर्ट निर्माण पर पूछे सवाल
कांग्रेस ने इसी के साथ बिहार के अन्य प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर, पूर्णिया या भागलपुर के लिए हवाई अड्डे बनाने को लेकर किए गए ऐलान पर भी सवाल पूछा. जयराम रमेश ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने 18 अगस्त, 2015 को पूर्णिया में एयरपोर्ट शुरू करने का वादा किया था, वहीं साल 2019 में पीएम ने मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को लेकर भी वादा किया था, इसके बाद 2023 में गृह मंत्री अमित शाह ने भी पताही एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू करने का वादा किया था, जिसके बाद दिवाली 2023 पर इसे चालू करने का भी वादा किया गया, लेकिन मार्च 2024 में ग्राउंड टीम ने वहां तमाम कमियां पाईं.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: बिहार को जल्द मिलेगा एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इन जिले के लोगों को मिलेगा लाभ
जाति जनगणना को लेकर पूछा सवाल
जयराम रमेश ने सवाल उठाया है कि, आखिर सरकार 10 साल से क्या कर रही है? उन्होंने चौथा सवाल जाति जनगणना को लेकर किया. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और आरजेडी के दबाव में नीतीश कुमार की सरकार ने अक्टूबर 2023 में बिहार जाति जनगणना के आंकड़े जारी किए, अब क्या केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाएंगी? जो जनगणना 2021 में होनी थी, उसमें अब कितनी देरी होगी?
ये भी पढ़ें- Bihar News: 17 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक