सुरेन्द्र जैन, धरसीवां। सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र के जायसवाल निको स्टील प्लांट में आज सुबह-सुबह फिर एक हादसा हो गया. प्लांट के अंदर एक ट्रक ड्राइवर के ऊपर भारी भरकम क्वाइल का बंडल गिरने से मौत हो गई है. सप्ताहभर के भीतर निको में यह दूसरी घटना है. आए दिन हो रहे इन हादसों से अब छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना भी नाराज है.

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम जश्वीर सिंह (उम्र 45) है, जो कि राजस्थान के गंगानगर का रहने वाला है और ट्रक ड्राइवर था. ट्रक में सामान लेकर फैक्ट्री में पहुंचा था. सुबह तकरीबन चार बजे वह चाय पीने जाने के लिए ट्रक से नीचे उतरा, तभी उसके उपर क्वाइल का भारी भरकम बंडल गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भारी भरकम बंडल ऊपर से कैसे गिरा इसका पता नहीं चल सका है.

मामले की होगी जांच

चौकी प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और घटना के कारणों व लापरवाही की जांच की जा रही है. इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आए दिन मौतों से क्रांति सेना नाराज

सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में आए दिन हो रही घटनाओं और मजदूरों की मौत से छत्तीसगढ़ियां क्रांति सेना की नाराजी बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल ने कहा कि ओधोगिक इकाइयों में ऐसा लगता है, जैसे किसी की जान कि कोई कीमत नहीं है. हाल ही में सिलतरा की महेंद्रा स्पंज आयरन फैक्ट्री में तीन मजदूर बुरी तरह झुलसने की घटना हुई. इसके बाद जायसवाल निको स्टील प्लांट में सांकरा निवासी अमृत सायतोड़े बुरी तरह झुलस गए और अब यह निको में पुनः दूरी घटना हुई. इससे लगता है फैक्ट्री प्रबंधन औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है.