दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलमावा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमला कायरता और आतंकवादियों की निंदनीय कार्रवाई है. राष्ट्र शहीदों को नमन करता है और हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं. आतंकवादियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए न भूलने वाला सबक सिखाया जाएगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

सीआरपीएफ के सीनियर अधिकारी उन्हें हालात के बारे में अवगत करा रहे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. उन्होंने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बात की और ताजा हालात का जायजा लिया. गृहमंत्रालय घटना पर नजर रखे हुए है.

वहीं बीजेपी का कहना है कि भारत इस पर चुप नहीं बैठेगा और पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों एवं उसके आकाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘‘हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस पर चैन से नहीं बैठेंगे. आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ लड़ाई और सख्त होगी. उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 18 जवान शहीद हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है.