सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक लाख कुओं को रिचार्ज करने का लक्ष्य रखा गया है। जल गंगा संवर्धन अभियान में भूजल पुनर्भरण के लिए डगवेल रिचार्ज विधि अपनाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने निर्देश जारी कर दिए है।
जल गंगा संवर्धन अभियान में भूजल पुनर्भरण के लिए डगवेल रिचार्ज विधि अपनाई जाएगी। इसके तहत राज्य में एक लाख कुओं को रिचार्ज करने का लक्ष्य तय किया गया है। इससे रबी की फसलों की सिंचाई के लिए स्थायी जल स्रोत उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।
ये भी पढ़ें: मैहर में बनेगा मां शारदा लोक: CM डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान, चित्रकूट में श्रीराम लोक का भी होगा निर्माण, शराबबंदी करने पर जनता ने किया सम्मान
क्या है डगवेल रिचार्ज विधि
डगवेल रिचार्ज विधि उथले जलभृत के पुनर्भरण का एक सरल और सुलभ उपाय है। इस विधि में वर्षा जल को रिचार्ज पिट/फिल्टर के माध्यम से कुंओं में प्रवाहित किया जाता है। भूगर्भीय जल स्तर में वृद्धि होती है। यह विधि भूजल स्तर बनाए रखने में मदद करती है और लंबे समय तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करती है।
ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन ने चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के किए दर्शन, भरत घाट में किया दीप प्रज्वलित
कुओं का चयन और रिचार्ज पिट का निर्माण
योजना में उन कुओं का चयन किया जाएगा, जिनमें जल स्तर 10 मीटर से अधिक है और जो बरसात के बाद दिसंबर-जनवरी तक जल युक्त रहते हैं। मनरेगा अंतर्गत निर्मित कपिलधारा कुओं को भी इस योजना में सम्मिलित किया जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें