तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में आठ महीने पहले 1500 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई जल जीवन मिशन की परियोजना से ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन भी सप्लाई नहीं हो पाई. श्रेय लेने के लिए तत्कालीन राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने विधानसभा चुनाव से पहले लोकार्पण तो कर दिया था, लेकिन अब यह परियोजना केवल बकरी-गाय बांधने के ही काम आ रही है.
नाबालिग पर चाकू से किए 25 से अधिक वार: अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा बच्चा, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
गांव-गांव मीठा पानी पहुंचाने के नाम पर शुरू की गई नल-जल योजना की जमीनी हकीकत यही है कि गांव में लगाई गई नल की टोंटी से अभी भी हवा ही आ रही है. दावा किया जा रहा है कि रामनगर के मार्कंडेय घाट से रामनगर, मैहर, अमरपाटन और उचेहरा के लगभग 1019 गांव में यह पानी पहुंचेगा. शुरुआत में मैहर के सुकवारी और रामनगर के सुलखमां गांव को सप्लाई कर ट्रायल किया गया था. वहीं अब इस गांव में भी पानी की बूंद नसीब नहीं हो पा रही है.
रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ी सौगात: सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति के बाद एमपी गवर्नमेंट ने लिया फैसला
बता दें कि 7 अक्टूबर को हुए लोकार्पण में राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा था कि आज से 35 टंकियों में इसका पानी जाना शुरू हो जाएगा. लेकिन सच्चाई इसके विपरीत ही दिखाई दे रही है. मंत्री के द्वारा किए गए दावे की पोल सप्लाई के लिए बनाए गए नल और ग्रामीण खोल रहे हैं. ठेका कंपनी, अधिकारी और नेताओं ने इस महत्वपूर्ण योजना के नाम पर सिर्फ दिखावा ही किया.
वहीं इस मामले में सतना सांसद गणेश सिंह से ने कहा कि इस परियोजना से पांच विकासखण्ड में पानी पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया. ये बात बिल्कुल सही है की योजना अपने निर्धारित समय से काफी पीछे है पाइप लाइन भी बिछ गई एक दो माह का समय और लगेगा.
बताओ क्या जमाना आ गयाः मां-बाप बच्चों को डांट भी नहीं सकते, पढ़ाई को लेकर डांटने पर 6 वीं की छात्रा ने लगा ली फांसी
ग्रामीणों से जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया की आठ महीने पहले सिर्फ एक दिन पानी आया था जिस दिन शुभारंभ हुआ था उसके बाद से आज तक पानी नहीं आया है। हम लोगों को 1 से 2 किलोमीटर दूर पानी भरने जाना पड़ता है 15 मिनट हैंड पंप चलाने के बाद ही पानी आना चालू होता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक