शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के कामों में अब तेजी आएगी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल (Union Water Power Minister CR Patil) ने मध्य प्रदेश के जल जीवन मिशन की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपत्तिया उईके भी शामिल हुई।

मंत्री को जल जीवन मिशन में किए गए कामों को लेकर सचिव पी नरहरि ने जानकारी दी। जल्द से जल्द जल जीवन मिशन से जुड़े सभी कामों को पूरा करने की बैठक में निर्देश दिए गए । हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने दिए विभाग को निर्देश। प्रदेश की किन ज़िलों में जल जीवन मिशन को लेकर काम की क्या है स्थिति इसकी जानकारी दी गई। हाल ही में विधानसभा सत्र में जलजीवन मिशन के कामों की धीमी गति को लेकर सरकार के ही विधायकों ने मुद्दा उठाया था। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने जल संरक्षण को लेकर भी दिशा निर्देश दिए है। आगामी कार्ययोजना के तहत योजना को ज़्यादा से ज़्यादा घरों तक पहुंचाने की कोशिश को लेकर भी विभाग को निर्देश दिए है।

बड़ा हादसा टलाः आग की लपटों के बीच सरपट पटरी पर दौड़ी अमरकंटक एक्सप्रेस, कोई जनहानि नहीं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m