कुंदन कुमार/पटना। राजधानी के बापू टावर में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों और पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज हम सभी जल-जीवन-हरियाली दिवस मना रहे हैं और बिहार में हरियाली की परत बढ़ाने को लेकर गंभीरतापूर्वक काम किया जा रहा है।

लोगों से अपील

मंत्री ने आम नागरिकों से अपील की कि जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, माता-पिता के अवतरण दिवस जैसे विशेष अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगाएं, ताकि प्रदेश में हरियाली का दायरा लगातार बढ़ सके। उन्होंने बताया कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की बागडोर संभाली थी, तब बिहार में मात्र 9 प्रतिशत क्षेत्र हरियाली से आच्छादित था, जबकि आज यह बढ़कर लगभग 15 प्रतिशत हो गया है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इसे 17 प्रतिशत तक पहुंचाया जाए। उन्होंने युवाओं और आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पेड़ों की कटाई रोकना और पौधारोपण को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है। सरकार अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन जनभागीदारी के बिना लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता।