चंडीगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को जलालाबाद IED ब्लास्ट मामले में पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का और तरनतारन जिलों में 6 स्थानों पर तलाशी ली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण जैसे- मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, डीवीआर बरामद हुए. इसके साथ ही भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री भी जब्त की गई है. यह रेड 16 सितंबर 2021 को जलालाबाद में हुए बम ब्लास्ट की जांच में मिली जानकारियों के बाद की गई.

16 सितंबर 2021 को जलालाबाद में हुआ था विस्फोट

मामला फाजिल्का जिले के जलालाबाद शहर में पंजाब नेशनल बैंक के पास एक बाइक में हुए विस्फोट से संबंधित है. अधिकारी के अनुसार, मामले की जांच से पता चला है कि इसमें शामिल आरोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों और तस्करों के संपर्क में थे. उन्हें आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए भर्ती किया गया था.

ये भी पढ़ें: पंजाब राज्य के वित्त पर श्वेत पत्र लाएगी सरकार, CM भगवंत मान ने कहा- ‘पिछली सरकारों ने कैसे खजाने को लूटा और प्रदेश को कर्ज में डुबोया, उसका लेंगे हिसाब’

1 अक्टूबर 2021 को NIA ने शुरू की जांच

1 अक्टूबर 2021 को यह केस NIA ने अपने हाथ में ले लिया और जांच शुरू की. NIA की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार, 6 ठिकानों पर की गई रेड में डिजिटल डिवाइस, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और DVRs बरामद की गई है. इनके अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज व सामग्री और भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किया गया है, जिसे NIA की टीम ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रंगदारी और हथियारों की तस्करी में शामिल पिंडा गिरोह का भंडाफोड़, 13 शूटर्स समेत 19 आरोपी गिरफ्तार