जालंधर। जालंधर ग्रामीण पुलिस ने नशा तस्करी में लिप्त एक गिरोह को बीते दिन धर दबोचा। इन सभी के पास से नशीली दवाओं के अलावा हेरोइन भी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामला फिल्लौर उपखंड के गन्ना गांव का है, जहां घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान यह गिरोह पकड़ाया है।
गिरोह ने एक वांछित महिला तस्कर सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। सभी तस्करी के काम में लिप्त थे। पुलिस टीमों ने जतिंदर कुमार (उर्फ बया) और दविंदर कुमार (उर्फ मोटा) के रूप में पहचाने गए व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 150 एटिज़ोलम की गोलियां बरामद की गईं। एक अन्य टीम ने रोहन कुमार (उर्फ शेखू/बुड्डी) को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 12 ग्राम हेरोइन जब्त की गई, जबकि तीसरी टीम ने कश्मीर कौर (नसीब चंद की पत्नी) को गिरफ्तार किया, जो एक पूर्व मादक पदार्थ से संबंधित एफआईआर से जुड़ी एक वांछित संदिग्ध थी, जिसके पास से 150 एटिज़ोलम की गोलियां बरामद की गईं।

गिरोह के सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह गिरोह पहले से तस्करी का काम करता था। नशीली पदार्थ पंजाब के अन्य जिलों में भी सप्लाई करने का इनका काम है। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी इन सभी संदिग्धियों पर नजर रखी गई थी और गांव को चारों तरफ से घेर कर इनकी घेराबंदी कर सभी की तलाशी ली गई किसकी को भी भागने का मौका नहीं मिला और सभी गिरफ्तार किए गए।
- ‘गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की नहीं कोई योजना’, सरकार ने संसद में दी जानकारी
- ऐसे कैसे पढ़ेंगे बच्चे ? प्राथमिक शाला में लगा था ताला, माध्यमिक शाला बनी मधुशाला, तत्कालीन CM की घोषणा के बावजूद नहीं खुला हाईस्कूल
- Rajasthan News: रक्षाबंधन की खुशी में पसरा मातम, सांप के डसने से मां-बेटी और बेटे की मौत
- चमत्कार या विज्ञान? बैतूल के तात्पी घाट में चट्टान से निकली आग, मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़
- ‘वोट चोरी’ मामले पर AAP ने Congress को घेरा: मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- BJP और चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी’ के पीछे कांग्रेस की चुप्पी सबसे बड़ी वजह