![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जालंधर शहर के पॉश इलाके जवाहर नगर में कोठी नंबर 40 में गोली चलने की घटना सामने आई है. लोगों ने तुरंत खून से लथपथ व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल व्यक्ति की चीप कॉर्नर नाम की मनियारी की दुकान है. जानकारी के अनुसार कारोबारी मानव खुराना (44) के सिर में गोली लगी है.
मानव की दुकान रैंक बाजार में है. इलाके की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मानव की हालत स्थिर होने के बाद पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी.
सूत्रों के मुताबिक, मानव का अपने पिता के साथ काफी विवाद रहता था और आज सुबह भी उसकी अपने पिता के साथ किसी बात को लेकर काफी बहस हुई थी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/gun-shoot-pistol.webp)
इसके बाद ही मानव ने यह कदम उठाया. इस घटना के बाद पुलिस परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है ताकि गोली चलाने के असली कारणों का पता लगाया जा सके.
- महामहिम से पुराना रिश्ता है मेरा.. राज्यपाल मंगू भाई पटेल से केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
- IIT JEE MAINS 2025: माजिद हुसैन बने MP टॉपर, 99.99 परसेंटाइल किए हासिल, माता-पिता और संस्था को दिया सफलता का श्रेय
- यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वालों की होगी जेब ढीली, ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान की तैयार की लिस्ट
- खनिज संपदा में आत्मनिर्भरता बनाए रखने रखने सीएस ने दिए निर्देश, Critical Mineral के अनुसंधान के लिए राज्य सरकार और IIT रुड़की के बीच हुई चर्चा
- MP Board Exam 2025: अब 90% से अधिक अंक वाले परीक्षार्थियों का दोबारा होगा मूल्यांकन, शून्य से एक नंबर वालों की भी होगी जांच, जानें शिक्षा विभाग का नया फॉर्मूला