जालंधर : फिरोजपुर डिवीजन में जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण कई ट्रेन का आवागमन प्रभावित हुआ है। इसकी जानकारी खुद रेलवे ने दी है। अचानक ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्टेशन में निर्णामकार्य के कारण कई ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है, डायवर्ट किया गया है। वही कई ट्रेनों का परिचालन रद्द भी किया गया है। रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति में उन सभी ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है जिन्हें शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है, डायवर्ट किया गया है या रद्द किया गया है।
ट्रेन के समय परिवर्तन से काफी समस्या का सामना यात्रियों को करना पड़ेगा। आपको बता दें की त्योहारी सीजन होने के कारण वैसे ही ट्रेन के आगे भीड़ होने की संभावना है और इस बीच ट्रेन का रद्द होने से लोगों के लिए नई समस्या खड़ी कर दी है।
- भारत साल 2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी वाला देश होगा, 15 साल बाद कितनों को छोड़ देगा पीछे?
- Bastar News Update : 55 मकानों पर चला बुलडोजर… दुकान से 1017 किलो पॉलीथिन जब्त… श्रमदान से बना पुल आत्मनिर्भर गांव की मिसाल… जिला अस्पताल के मुख्य सर्जन का इस्तीफा… घर वापसी की घोषणा पर सुलझा अंतिम संस्कार विवाद
- फैमिली डिस्प्यूट केस में दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी- ‘महिलाएं भी कानून का दुरुपयोग करती हैं’
- आनंदा डेयरी प्लांट में I-T की रेड, इनकम टैक्स-GST चोरी की आशंका, 3 दिन से चल रही जांच
- National Morning News Brief: महाराष्ट्र बीएमसी चुनावों में BJP का दबदबा, जम्मू-कश्मीर में LoC के पास फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, काबुल बनाम कंधार की जंग हुई तेज, ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी ‘ऑपरेशन स्वदेश’, 1 अप्रैल से टोलप्लाजा पर कैश होगा बंद


