पंजाब में आए दिन बार्डर के रास्ते से नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है जिसे बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस द्वारा नाकाम किया जा रहा है।
इसी के चलते पाकिस्तान से हेरोइन की खेप लाने वाले तस्कर को जालंधर ग्रामीण पुलिस ने काबू किया है। इस दौरान पकड़े गए व्यक्ति से 8 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
आरोपी की पहचान जोगा सिंह निवासी गांव राजापुर लुधियाना के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब डी.जी.पी. गौरव यावद ने ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी जोगा सिंह अंतरराष्ट्रीय तस्कर है।
यह एनडीपीएस एक्ट के कई केसों में वाछिंत था और इसके 2 साथियों को स्टेट स्पेशल आप्रेशन सैल (SSOC) द्वारा पहले 14 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी पर एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और नशा तस्करी में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच जारी है।
एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी जोगा सिंह के पास हेरोइन की खेप थी और वह इसे किसी को देने जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर थाना गुराया की पुलिस पार्टी ने गांव धुलेटा के पास नाकाबंदी कर आरोपी जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने प्लेटिना मोटरसाइकिल पर यह खेप सप्लाई करने जा रहा था, जब उसे रोकर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 8 किलो हेरोइन बरामद की गई।
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन