जालंधर. जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती की भव्य तैयारी है। जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले नगर कीर्तन को ध्यान में रख कर जालंधर में शराब और मिट बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
शहर के डीसी द्वारा अहम आदेश जारी किए गए हैं। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने नगर कीर्तन वाले रूट पर हर प्रकार की शराब और मीट की दुकानें बंद किए जाने के आदेश दिए हैं। जहां जहां से नगर कीर्तन होना है वहां वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, यही कारण है कि सभी शराब की दुकानों को वहां पर बंद रखने के आदेश दिए गए हैं जिससे कोई भी सुरक्षा व्यवस्था बाधित न हो और शराब पीकर कोई भी हुल्लड़ ना कर सके।

डीसी अग्रवाल ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत ये फैसला लिया गया है। जिसके कारण 12 नवंबर 2024 को जालंधर में नगर कीर्तन मार्ग और धार्मिक समारोह के स्थान के पास शराब और मीट की बिक्री पर रोक लगाई जा रही है।
- नुआपड़ा उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, किसानों और रोजगार पर फोकस
- बिहार में 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत हुआ मतदान, 18 जिलों में कहां कितना हुई वोटिंग, देखें एक क्लिक पर
- घोड़े को सम्मानपूर्वक दी अंतिम विदाई: 31 साल तक वर्दी का साथी रहा ‘नोटीबॉय’, बाबा महाकाल की सवारी समेत राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बढ़ाया था उज्जैन पुलिस का गौरव
- हाथियों का आतंक: खेत देखने गए पिता-पुत्र पर किया हमला, बुजुर्ग की मौके पर हुई मौत…
- लखीसराय में उपमुख्यमंत्री पर हमले को लेकर सियासत तेज, विपक्ष ने उठाए सवाल, विजय सिन्हा ने बताए नाम

