जालंधर. जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती की भव्य तैयारी है। जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले नगर कीर्तन को ध्यान में रख कर जालंधर में शराब और मिट बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
शहर के डीसी द्वारा अहम आदेश जारी किए गए हैं। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने नगर कीर्तन वाले रूट पर हर प्रकार की शराब और मीट की दुकानें बंद किए जाने के आदेश दिए हैं। जहां जहां से नगर कीर्तन होना है वहां वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, यही कारण है कि सभी शराब की दुकानों को वहां पर बंद रखने के आदेश दिए गए हैं जिससे कोई भी सुरक्षा व्यवस्था बाधित न हो और शराब पीकर कोई भी हुल्लड़ ना कर सके।
डीसी अग्रवाल ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत ये फैसला लिया गया है। जिसके कारण 12 नवंबर 2024 को जालंधर में नगर कीर्तन मार्ग और धार्मिक समारोह के स्थान के पास शराब और मीट की बिक्री पर रोक लगाई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा – CM साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर
- लापरवाही बरतने वालों को… झांसी अग्निकांड को लेकर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात…
- ‘जिनके मन छोटे हैं उन्हें जो कहना है कहने दो’, गीता जयंती मनाने के सवाल पर CM मोहन का विपक्ष पर तंज
- पहली बार पर्दे पर दिखेगी आदिवासी लड़ाकों की वीरगाथा, ‘जंगल सत्याग्रह’ पर शख्स ने बनाई फिल्म, जर्मनी के कलाकार ने भी निभाई भूमिका
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी का टूटा अंगूठा, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय