जालंधर. जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती की भव्य तैयारी है। जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले नगर कीर्तन को ध्यान में रख कर जालंधर में शराब और मिट बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
शहर के डीसी द्वारा अहम आदेश जारी किए गए हैं। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने नगर कीर्तन वाले रूट पर हर प्रकार की शराब और मीट की दुकानें बंद किए जाने के आदेश दिए हैं। जहां जहां से नगर कीर्तन होना है वहां वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, यही कारण है कि सभी शराब की दुकानों को वहां पर बंद रखने के आदेश दिए गए हैं जिससे कोई भी सुरक्षा व्यवस्था बाधित न हो और शराब पीकर कोई भी हुल्लड़ ना कर सके।

डीसी अग्रवाल ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत ये फैसला लिया गया है। जिसके कारण 12 नवंबर 2024 को जालंधर में नगर कीर्तन मार्ग और धार्मिक समारोह के स्थान के पास शराब और मीट की बिक्री पर रोक लगाई जा रही है।
- राजिम जयंती पर युवा प्रकोष्ठ ने प्रसादी खिचड़ी बांटकर सामाजिक एकता का दिया संदेश
- Video : अंबेडकर अस्पताल के सामने खड़े दोपहिया वाहन में अचानक लगी आग, देखते ही देखते बाइक जलकर हुई खाक
- सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार मजबूती से आपके साथ खड़ी है
- ग्वालियर अंबेडकर पोस्टर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश पर एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित चार आरोपी जमानत पर रिहा, समर्थकों ने जेल के बाहर किया जोरदार स्वागत
- NDPS एक्ट में आरोपी पिता की पूछताछ के लिए पुलिस ने मां को उठाया, सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी बेटी, फांसी लगाकर दे दी जान…


