जालंधर। जालंधर में लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन कहीं चोरी की घटना तो कहीं लूटपाट की खबर सामने आती है। इन सभी के बीच में व्यावसायिक वर्ग काफी चिंता में पढ़ चुके हैं।

शहर में कई बार यह भी देखने को आया है कि व्यवसाईयों को टारगेट किया जाता है और उन्हें कभी फिरौती मांगी जाती है तो कभी बंदूक की गोली के धमकी देकर पैसे वसूली की जाती है। इन सभी को लेकर मंडी रोड के व्यापारियों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है।

जानकारी मिली है की मंडी रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा से मिले और क्षेत्र की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। आपको बता दे कि इसके पहले और भी कई ऐसी वारदात हुई है जिसमें व्यवसाई वर्ग के साथ कई घटनाएं हुई हैं। यही कारण है कि एसोसिएशन ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।