जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे चल रही है . इस सीट के लिए चुनाव मैदान में 19 उम्मीदवार हैं जिनके बीच चतुष्कोणीय चुनावी मुकाबला रहा.

अप्रैल में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सुशील कुमार रिंकू का जादू जालंधर लोकसभा उपचुनाव में बरकरार रहा. वे कांग्रेस उम्मीदवार से 55 हजार से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं

https://lalluram.com/jalandhar-bypoll-results-2023-aaps-victory-almost-certain-ahead-of-congress-by-about-42416-votes/


राघव चड्ढा का ट्वीट… लोकसभा में आम आदमी पार्टी की वापसी


राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘लोकसभा में आम आदमी पार्टी की वापसी! जालंधर उपचुनाव जीतने पर सुशील कुमार रिंकू को बधाई. धन्यवाद, जालंधर! आज की जीत लोगों के विश्वास को मजबूत करने को दर्शाती है कि अरविंद केजरीवाल का नेतृत्व और भगवंत मान जन समर्थक शासन है.’


पंजाब में जीत का दिल्ली में जश्न


दिल्ली आम आदमी पार्टी के दफ्तर में भी जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. ढोल-नगाड़े के साथ मिठाइयां बांटी जा रही हैं.


अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे भगवंत मान


जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आप आदमी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं.


स्पीकर बरिंदर कुमार गोयल ने दी ऐतिहासिक जीत की बधाई


लेहरा विधायक बरिंदर कुमार गोयल ने कहा, ‘जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जालंधर उपचुनाव की जीत का जश्न लड्डू बांटकर और ढोल नगाड़े बजाकर मना रहे हैं. मैं जालंधर के लोगों का धन्यवाद करता हूं और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जीत की बधाई देता हूं. लोगों ने 13 महीने में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के लिए मतदान किया.’

Jalandhar Bypoll results 2023: AAP’s victory