
जालंधर. थाना लांबडा के अधीन आते हाईवे पर ट्राला और टाटा 407 की टक्कर हो गई। इस हादसे में टाटा 407 चालक तजिंदर की मौके पर ही मौत हो गई।
एस.एच.ओ. अमन सैनी ने बताया की सुबह करीब 3.30 बजे तजिंदर अपने जीजा के साथ टाटा 407 पर मोगा से जालंधर आ रहा था।
इसी बीच पीछे से आ रहे ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद टाटा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बेहद भयानक था।

फिलहाल ट्राला चालक ट्राले सहित मौके से फरार हो गया। मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया है।
- ‘जो रामजीलाल सुमन को गोली मारेगा…’,करणी सेना के नेता मोहन चौहान का फरमान, हत्या करने वाले को देंगे बड़ा इनाम
- ‘कोई मर गया क्या ?’, युवक ने लैंबोर्गिनी कार से मजदूरों को कुचला, टेस्ट ड्राइव के लिए निकला था ब्रोकर
- खिलाड़ियों के भविष्य से कौन खेल रहा? खेल मैदान की कटी बिजली, बच्चे बोले- मंत्री जी… हमारा आपसे निवेदन है कि…
- RR vs CSK, IPL 2025: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 6 रन से हराया, वानिंदु हसरंगा ने झटके 4 विकेट
- Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी धामी सरकार, ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान की शुरुआत