Jalandhar Diwali Crackers Market: जालंधर. दिवाली के करीब आते ही पटाखा दुकान लगाने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया. इस बीच जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि इस दिवाली पर अस्थायी पटाखा मार्किट के लिए दो स्थान निर्धारित किए गए हैं. इस बार चारा मंडी लंबा पिंड और लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में अस्थायी पटाखा मार्किट लगाई जाएगी. सुरक्षा के हर पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा.

Also Read This: लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों का हंगामा, एक घंटे तक फ्री हुआ पंजाब का सबसे महंगा टोल

Jalandhar Diwali Crackers Market

Jalandhar Diwali Crackers Market

उन्होंने बताया कि हर साल बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्किट लगती है, लेकिन इस साल वहां निर्माण और नवीनीकरण कार्य के कारण मार्किट नहीं लगाई जा सकती. नगर निगम कमिश्नर द्वारा उपयुक्त स्थानों की व्यवहार्यता जांच के बाद रिपोर्ट पेश की गई. जिसको ध्यान में रखते हुए चारा मंडी लंबा पिंड और लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड का चयन किया गया.

Jalandhar Diwali Crackers Market. जिला मैजिस्ट्रेट ने संबंधित अथॉरिटी को निर्देश दिए कि इन स्थानों पर एक्सप्लोसिव रूल्स, 2008 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने पुलिस कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर और अग्निशमन अधिकारी को सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के पत्र में जारी निर्देशों के अनुसार करने के आदेश दिए.

Also Read This: जाली सर्टिफिकेट से नौकरी: PSEB की जांच में मिली 1999 का जाली सर्टिफिकेट; बोर्ड ने किया ब्लैकलिस्ट