Fake News, Jalandhar Drone Crash: युद्ध के बीच कई तरह की बातें और खबरें सामने आ रही हैं. इन पर तब तक विश्वास न करें जब तक कोई आधिकारिक पुष्टि न हो. इसी बीच जालंधर शहर के बस्ती दानिशमंदा इलाके के पास ड्रोन गिरने की सूचना महज एक अफवाह निकली है. इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो साझा किया है.
कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने वीडियो में स्पष्ट किया है कि यह खबर फर्जी है. बस्ती दानिशमंदा के पास कोई ड्रोन हमला नहीं हुआ है, बल्कि वहां कचरे के ढेर में आग लग गई थी. इसी के चलते एक झूठा वीडियो वायरल हुआ और अफवाह फैली.
Also Read This: India–Pakistan War: आपातकाल के लिए डेरा में खुले सभी सत्संग घर, लोगों के रहने की होगी व्यवस्था…

अफवाह उड़ाने वालों पर रहेगी कड़ी नजर (Fake News, Jalandhar Drone Crash)
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई भ्रामक खबरें फैल रही हैं. दुर्भाग्यवश, कुछ लोग इन हालातों का फायदा उठाकर अफवाहें फैला रहे हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झूठी या भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यदि किसी स्थान पर ड्रोन गिरता है तो उसके पास न जाएं, क्योंकि उसमें विस्फोटक हो सकता है जिससे जान-माल की हानि हो सकती है.
इस नंबर पर दें सूचना (Fake News, Jalandhar Drone Crash)
ड्रोन के गिरने की स्थिति में तुरंत अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें. इसके अलावा, पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 पर भी सूचना दी जा सकती है.
Also Read This: India–Pakistan War: आपातकालीन स्थिति में छात्रों को परिसर छोड़ने के लिए न करें मजबूर, पंजाब के शिक्षा मंत्री ने दिया आदेश…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें