Bulldozer Action on Drug Mafia: जालंधर. पंजाब सरकार ने ठान लिया है कि राज्य को नशा मुक्त बनाना है. इसके लिए चल रही ‘ड्रग्स पर युद्ध’ मुहिम के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में जालंधर में बड़ी कार्रवाई की गई, जहां दो नशा तस्करों के घर गिराए गए.
Also Read This: 55 लाख पंजाबियों का मुफ्त राशन बंद करने की साजिशें रच रही है केंद्र सरकार : सीएम मान

आज भारी बारिश के बीच तस्करों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया गया. गोपाल नगर स्थित मकान को तोड़ा गया, जो प्रलाद कुमार और सोमनाथ की अवैध संपत्ति थी. कार्रवाई के समय शहर में झमाझम बारिश हो रही थी. इससे पहले भी कई नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है और गिरफ्तारी भी हुई है.
Bulldozer Action on Drug Mafia. जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत 10 मामले दर्ज हैं. इनमें से प्रलाद कुमार पर 6 और सोमनाथ पर 4 मामले दर्ज हैं. दोनों नशा तस्करी में शामिल रहे हैं और उनका नेटवर्क बड़े तस्करों से भी जुड़ा हुआ है.
Also Read This: एलपीजी टैंकर ब्लास्ट: झुलसे चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर सात हुई, घायलों की हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें