चंडीगढ़। पंजाब के अंबाला और लुधियाना के बीच जालंधर एक्सप्रेस के रद्द रहने से इस रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इस रूट पर 21 मई से 24 मई तक जालंधर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. अंबाला और लुधियाना के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के काम के कारण इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा. मेरठ होते हुए जाने वाली दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस 21 से 24 मई तक नहीं चलेगी. प्रयागराज से ऊधमपुर जाने वाली ट्रेन भी 23 मई को और ऊधमपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन 24 मई को निरस्त रहेगी. 23 मई को ही गोल्डन टैंपल ट्रेन भी बदले हुए रूट से चलते हुए अमृतसर जाएगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब में आयुष्मान स्कीम बंद : प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 40 लाख कार्डधारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज

औद्योगिक माल ढुलाई के लिए सबसे सुगम रास्ता होगा ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर

बंगाल से पंजाब के बीच बन रहा ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर औद्योगिक माल ढुलाई के लिए सबसे सुगम और अच्छा रास्ता होगा. यहां से केवल माल वाहन ट्रेन ही गुजरेंगी. इस कॉरिडोर का अधिकतर भाग यूपी में आ रहा है, जिस पर निर्माण कार्य लगातार जारी है. मेरठ कैंट में कॉरिडोर के लिए स्टेशन भी तैयार किया जाएगा, जिसकी मंजूरी सरकार दे चुकी है.

ये भी पढ़ें: BSF ने पंजाब में पकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 74 करोड़ की हेरोइन बरामद

31 ट्रेनें रहेंगी रद्द

इसके उत्तर रेलवे ने 21 से 25 मई तक करीब 31 यात्री ट्रेनों को रद्द करने का एलान किया है. ये ट्रेनें 5 दिन तक पूरी तरह से रद्द रहेंगी. इसके अलावा 29 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करने की योजना है. इन ट्रेनों को साहनेवाल-चंडीगढ़ और धूरी-जाखल के रास्ते गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा. अंबाला रेल मंडल के तहत पड़ते मंडी गोबिंदगढ़ स्टेशन पर नए बने गुड्स प्लेटफॉर्म को परिचालन प्रणाली से जोड़ने और सहारनपुर-पिलखानी रेल मार्ग की तरफ फ्रेट आवाजाही को आसान बनाने के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग काम शुरू हो चुका है. पहले 13 दिन 8 से 20 मई तक नॉन इंटरलाकिंग से पहले के कार्य निपटाए जाएंगे. अगले तीन दिन 21 से 23 मई तक प्री-नॉन इंटरलाकिंग का कार्य होगा और 24 मई को नॉन इंटरलाकिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा. ऐसे में इस रूट से गुजरने वाली यात्री ट्रेनें पूरी तरह से प्रभावित रहेंगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कोरोना योद्धा के परिवार के लिए राहत राशि जारी करने का दिया आदेश

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन नंबर 12459-12460 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली सुपरफास्ट 21 से 24 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 14681-14682 जालंधर-नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस 21 से 24 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 14033-14034 दिल्ली-कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस 21 से 24 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 22551-22552 डिब्रूगढ़-जालंधर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 21 से 22 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 04503-04504 अंबाला-लुधियाना-अंबाला पैसेंजर 22 से 24 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 22429-22430 दिल्ली-पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट 22 से 25 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 15211-15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 21 से 23 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 09097-09098 जम्मू-बांद्रा टर्मिनल-जम्मू स्पेशल 22 से 24 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 04141-04142 प्रयागराज-उधमपुर-प्रयागराज 23 से 24 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 22445-22446 कानपुर-अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस 23 से 24 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 14605-14606 जम्मू-हावड़ा-जम्मू एक्सप्रेस 22 से 23 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 12053-12054 अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर सुपरफास्ट 23 से 25 मई तक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 12497-12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 23 से 24 मई तक रद्द रहेगी.