Jalandhar Gang War: जालंधर. जालंधर के गुलाब देवी रोड पर कन्नू गुर्जर गैंग के सदस्यों ने फतिह गैंग से जुड़े युवक हीरज कुमार उर्फ टीनी पर खुलेआम गोलियां चला दीं. इस हमले में टीनी को पेट में गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी लगातार गोलियां चला रहे हैं.
पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे फिलहाल फरार हैं. जानकारी के अनुसार, कन्नू गुर्जर और फतिह गैंग के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जो शनिवार को हिंसक रूप ले बैठी. कन्नू गुर्जर के दोस्त आकाश ने टीनी को निशाना बनाकर गोली चलाई. हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
Also Read This: पंजाब में बदल सकता है मौसम का मिजाज, तेज बारिश के साथ तूफान की आशंका, इन 10 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट…

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों और एसीपी परमजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया. पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए टीनी के पिता रूप लाल ने बताया कि वह घर पर बैठकर टीवी देख रहे थे, तभी घर के बाहर बाइक सवार युवकों ने उनके बेटे पर गोलियां चला दीं. इस हमले में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि आकाश और गौरव पाटिल सहित छह युवकों ने गोलियां चलाई थीं.
पिता ने यह भी बताया कि कोरोना काल के दौरान उनके बेटे का कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था. उसी पुरानी रंजिश के चलते शनिवार को यह वारदात हुई. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
Jalandhar Gang War. मौके पर पहुंचे डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें गोलीबारी की सूचना मिली थी. जांच में सामने आया है कि कन्नू गुर्जर गैंग के सदस्यों ने गोली चलाई. युवक को तीन गोलियां लगी थीं. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read This: PUNJAB NEWS: एक युद्ध खत्म हुआ तो दूसरा शुरू, पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा आए आमने-सामने…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें