जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए होने वाली मतदान प्रक्रिया में दृष्टिबाधित लोगों के लिए खास बैलेट पेपर तैयार किया गया है। ये बैलेट पेपर ब्रेल लिपि में है, जिन्हें चंडीगढ़ सेक्टर-26 स्थित इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड में तैयार किया गया है।
लोकसभा उपचुनाव के लिए 2170 बैलेट पेपर तैयार हुए हैं। इन बैलेट पेपर पर उम्मीदवार का नाम, चुनाव चिन्ह, पार्टी का नाम, सीरियल नंबर को अंकित किया गया है।
ये बैलेट पेपर पंजाबी ब्रेल लिपी में हैं। जालंधर लोकसभा सीट के लिए 10 मई को उपचुनाव होने हैं, वहीं वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
स्वीडन की मशीन से बनाए गए बैलेट पेपर
इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड में ब्रेल प्रेस के इंचार्ज विश्वजीत अपने सहायक पंकज और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ 26 अप्रैल से इन बैलेट पेपर को तैयार करने मे जुटे हुए थे। इन्हें पूरा तैयार कर जालंधर के चुनाव विभाग के रिटर्निंग ऑफिसर के हवाले कर दिया गया। विश्वजीत ने बताया कि ब्रेल लिपि में तैयार बैलेट पेपर को स्वीडन से मंगवाई गई ब्रेली एम्बोसर नाम की मशीन में तैयार किया गया है।
- अनिश्चितकालीन हड़ताल पर परिवहन संघ, BSP अधिकारियों के साथ बैठक में नहीं बनी सहमति, ये हैं प्रमुख मांगें…
- धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता पदयात्रा’: यात्रा में शामिल होने खजुराहो पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, WWE चैंपियन दी ग्रेट खली पहले ही पहुंच चुके
- Rajasthan News: खून से हुआ राजतिलक, दी 21 तोपों की सलामी
- ‘जो हो रहा वो ठिक नहीं’, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर बड़ा हमला
- Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने क्यों किया ऐसा ट्वीट, कहा- सांप से कितना भी प्रेम कर लो, पर वो अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही