जालंधर. शहर में रविवार को पूरा दिन बादल छाए रहे और हल्की हवा चलने से गर्मी से राहत रही है. दिन का तापमान 33 डिग्री रहा है, जबकि शनिवार रात को 27 डिग्री तापमान रहा. जालंधर में अब अगले फिलहाल 3 दिन बारिश के आसार नहीं हैं.
मौसम केंद्र के अनुसार मानसून का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन वीरवार से दोबारा बादल सक्रिय होंगे. जालंधर में अब तक 65 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस तारीख तक 70 मिलीमीटर बारिश हुई थी. मौसम केंद्र इस आंशिक कमी को सामान्य मानता है. जालंधर का बारिश का अब तक का लक्ष्य पूरा हो गया है. मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल फिर से बदल सक्रिय होंगे और नए हफ्ते के मध्य बारिश होगी. इसी दौरान जालंधर में वायु गुणवत्ता का सूचकांक 80 रहा है. लगातार बारिशों के बाद प्रदूषण धुल गया है इस कारण हवा साफ है. तीन दिन मानसून में जो ब्रेक पड़ी है, उस कारण उमस वाला वातावरण दोबारा बनेगा.
जालंधर के अलावा पंजाब के कई हिस्सों में रविवार को बूंदाबांदी हुई. इस समय पूर्वी-दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इस दिशा की हवाओं में मौसम शुष्क रहता है. हवा में नमी 85 फीसदी रही है, लेकिन इस बीच हवाओं की धारा बदल गई. उक्त दिशाओं की हवाओं से मानसून में ब्रेक आ गई है. अब 10 तारीख तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. धान के खेतों को भरपूर बारिश का पानी मिला था. अब दोबारा ट्यूबवेल के पानी से खेतों में पानी भरा जाएगा.
- सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा को दी 2 हजार करोड़ सौगात, 180 योजनाओं का किया शिलान्यास एंव उद्घाटन
- Delhi Election: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ, AAP का थामा हाथ
- IND vs ENG T20I Series: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! स्टार गेंदबाज की लंबे समय बाद वापसी
- पति, पत्नी, वो और खूनीखेलः पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का हुआ शक, फिर दोस्त ने जिगरी यार को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात
- बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर, भगवान के दर्शन कर लिया आर्शीवाद, कहा- मैं भाग्यशाली हूं…