जालंधर। जालंधर को सुंदर शहर बनाने के लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन इसके बाद भी अवैध होर्डिंग और विज्ञापन शहर की सारी खूबसूरती बिगड़ने में तुले हुए हैं। लगातार मना करने के बाद भी चौक चौराहों में पोस्टर और अवैध होल्डिंग लगी हुई नजर आ रही है। इसे देखते हुए अब शहर के मेयर ने सख्त रवैया अपनाया है और इसके लिए निर्देश्वरी कर दिया है।
निगम की टीम अवैध होर्डिंग और पोस्टर्स चिपकाने वालों के लिए अब सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई में जुड़ गए हैं। शहर के हर चौक चौराहा में अब यह ध्यान दिया जा रहा है कि कहां पर होर्डिंग और बैनर पोस्टर लगे हुए हैं। मेयर विनीत धीर और निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कठोर निर्णय लेते हुए साफ निर्देश जारी किए हैं कि अब शहर के किसी भी चौक पर अवैध विज्ञापन लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कहीं भी अवैध बैनर या होर्डिंग लगाए पाए गए तो उन्हें प्रिंट करने वाले प्रिंटर पर सीधे एक्शन लिया जाएगा और उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

निगम की एडवर्टाइजमैंट ब्रांच के अनिकारी के अनुसार अवैध विज्ञापनों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है और आने वाले दिनों में शहर को पूरी तरह साफ किया जाएगा। चौराहों पर किसी भी तरह के बैनर, होर्डिंग या बोर्ड लगाने की अब बिल्कुल अनुमति नहीं होगी।
- जीतू पटवारी-उमंग सिंघार के काफिले से टकराई 3 कार: बाल-बाल बचे, सिंगरौली जाते समय हुआ हादसा,
- ‘राजनीति में ध्यान भटकाने की कला भी बड़ा अर्थ रखती है…’
- Human Rights Day: सीएम डॉ मोहन ने विश्व मानवाधिकार दिवस की दी बधाई, X पर पोस्ट कर कही ये बात
- अफेयर के शक में पत्नी का मर्डर, चूहा मारने की दवा देख पति का सनका माथा, मौका मिलते ही कर दिया काम तमाम
- जिंदल पावर की जनसुनवाई में हंगामा : मंच से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपशब्द, भाजपा नेताओं ने की कड़ी आपत्ति


