नया साल शुरू होते ही जालंधर के लोगों को आधे दिन का अवकाश मिलने वाला है। इस छुट्टी की घोषणा सरकार ने की है। 2 जनवरी 2025 गुरुवार को जिला प्रशासन की तरफ से आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। कीर्तन की तैयारी जोरों पर की जा रही है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले है।

आपको बता दें कि 2 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को समर्पित गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन से निकलने वाले नगर कीर्तन के चलते 2 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई ।

पुलिस रहेगी मुस्तैद

कीर्तन के दौरान हर जगह पर पुलिस तैनात रहेगी। कीर्तन के दौरान कोई भी चूक ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी, जिससे कोई घटना ना घंटे।