जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन नशा तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से 14 क्विंटल (1400 किलो) चूरा पोस्त बरामद किया गया है। यह मादक पदार्थ दो गाड़ियों में लाया जा रहा था, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
नाके पर रोकी गई गाड़ियां
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अड्डा थब्बलके के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान जमशेर-जंडियाला रोड पर तेज रफ्तार से आती एक बोलेरो और इनोवा को रोका गया। जब पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, तो उसने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे आ रही इनोवा उससे टकरा गई।
तीनों आरोपी जालंधर जिले के निवासी
स्वप्न शर्मा ने जानकारी दी कि बोलेरो में बैठे आरोपियों की पहचान गुरअवतार सिंह उर्फ तारी (पिंड भोडे, तहसील फिल्लौर) और धर्म सिंह (पिंड दीआ छन्ना, महितपुर, जालंधर) के रूप में हुई है। इनोवा के ड्राइवर की पहचान दलेर सिंह उर्फ दलोरा (पिंड धर्म सिंह दाना छन्ना, महितपुर, जालंधर) के रूप में की गई है।

गाड़ियों से बरामद हुआ मादक पदार्थ
पुलिस द्वारा वाहनों की जांच करने पर बोलेरो में 20-20 किलो के प्लास्टिक बैग में कुल 55 बोरी मादक पदार्थ बरामद हुईं। वहीं, इनोवा से 15 बोरी बरामद की गईं। कुल मिलाकर दोनों गाड़ियों से 14 क्विंटल (1400 किलो) चूरा पोस्त बरामद हुआ। जांच में सामने आया है कि आरोपी यह मादक पदार्थ मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान से लाते थे। इनके गुजरात के कुछ तस्करों से भी संबंध हैं। यह मादक पदार्थ विदेशों में भी सप्लाई किया जाता था.
- रेल नेटवर्क से जुड़ा छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम : सीएम साय ने रायपुर से राजिम नई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, कहा – लोगों को मिली सस्ती और सुलभ रेल सेवा
- इंदौर में बड़ा हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, परिजनों में मचा कोहराम
- ‘मुझे टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं..’, PM मोदी के 75 साल की उम्र में रिटायर होने के सवाल पर शरद पवार का जबाव
- रेत माफिया से पैसों की डील का कथित ऑडियो वायरल, पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ने दी सफाई, कहा- “यह मेरी आवाज़ नहीं, मुझे फंसाने की रची गई साज़िश”
- प्रदोष व्रत कल: भगवान शिव की कृपा पाने का शुभ अवसर, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त