पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने जालंधर, पंजाब में फर्जी डिग्री गिरोह पकड़ने वाले थाना इंचार्ज और चौकी इंचार्ज को लापरवाही और दोषियों के खिलाफ सख्त रवैया न दिखाने के कारण लाइन हाजिर कर दिया है. यह कार्रवाई थाना सदर और चौकी जालंधर हाइट्स के इंचार्ज पर की गई है.
कुछ दिन पहले जालंधर हाइट्स चौकी के इंचार्ज ने एक बड़े फर्जी डिग्री गिरोह को पकड़ा था. जालंधर हाइट्स चौकी थाना सदर के अंतर्गत आती है. जब सीपी शर्मा को इस मामले में लापरवाही की जानकारी मिली, तो उन्होंने दोनों अधिकारियों को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया.
फर्जी डिग्रियां बरामद

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कुछ दिन पहले कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड के पास एक शेड से फर्जी डिग्रियां और अन्य जाली दस्तावेज बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस मामले में थाना सदर के इंचार्ज और जालंधर हाइट्स चौकी के इंचार्ज पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप है. पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने दोनों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव सामान्य प्रक्रिया के तहत किया गया है, न कि कार्रवाई के रूप में.
बस स्टैंड ग्रीन पार्क के पास छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जालंधर बस स्टैंड के पास ग्रीन पार्क स्थित एक घर पर छापा मारकर कनाडा भेजने के लिए जाली दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यहां कनाडा समेत कई देशों के वीजा और जाली विवाह प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घर में पासपोर्ट और वीजा समेत कई फर्जी दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे.
- Punjab weather : पंजाब में मौसम ने ली करवट ! ला नीना और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव से पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड
- भूकंप के झटकों से हिली रतलाम की धरती: छत की दीवार गिरी, घरों से बाहर निकले लोग, देर रात तहसीलदार ने किया मुआयना
- ‘सबसे पहले उसे बदलने की जरूरत’, लालू यादव के तवे से रोटी बदलने वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तगड़ा पलटवार
- हाफिज सईद अब बांग्लादेश से भारत पर हमला करेगा; नई चाल का लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने किया खुलासा, खुले मंच से ‘जिहाद’ का उकसावा, VIDEO वायरल
- पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविरः राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों से की वन-टू-वन चर्चा, परिजनों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर भोजन भी किया
