जालंधर। जीएसटी की बढ़ी दरों से प्रभावित जालंधर की खेल इंडस्ट्री को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है. सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खेल उत्पादों पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने के लिए संबंधित उत्पादों के एचएसएन कोड समेत विस्तृत ब्यौरा सौंपा है.

रिंकू ने कहा कि पहले इन उत्पादों पर जीएसटी दर पांच फीसदी हुआ करती थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया. इससे देशभर में मशहूर जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए संकट खड़ा हो गया है.

रिंकू ने कहा कि खेल उद्योग को बचाने के लिए जीएसटी दर को न्यायसंगत बनाना समय की मांग है, इसलिए उन्होंने संबंधित उत्पादों की सूची केंद्रीय वित्त मंत्री को सौंपी है. केंद्रीय मंत्री ने आप सांसद को आश्वासन दिया है कि इस पर विचार किया जाएगा इससे पहले भी सांसद

सांसद रिंकू ने 18 के बजाय 5 प्रतिशत के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को सौंपी सूची

सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सितंबर महीने में मुलाकात की थी, जिसमें जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की समस्या उनके सामने रखी थी और खेल उद्योग पर जीएसटी दर कम करने के लिए कहा था. अब सुशील रिंकू ने वित्त मंत्री को लगभग डेढ़ दर्जन उत्पादों के एचएसएन कोड सौंपे हैं, जिस पर जीएसटी दर 18 फीसदी से कम करके 5 फीसदी करने का निवेदन किया गया.