जालंधर : पंजाब के जालंधर जिले के सुच्ची गांव में सोमवार रात करीब 10:45 बजे एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने तीन भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो अन्य भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जलंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रामा मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तहकीकात शुरू की है। मृतक की पहचान सुच्ची गांव निवासी मनीष सिंह के रूप में हुई है, जबकि उसके भाई मुकेश कुमार और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक मनीष सिंह की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जलंधर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
क्या हुआ था ?
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनीष सिंह रात का खाना खाने के बाद टहलते हुए अपने भाई पवन की दुकान पर पहुंचा था। वहां तीनों भाई और उनके पिता जैराम बैठकर बातें कर रहे थे। तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार प्रिंस नाम का युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। प्रिंस ने पहले पास के ढाबे पर बैठी एक महिला से कुछ पूछताछ की। जब मनीष दुकान से बाहर आया, तो प्रिंस और उसके साथियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। मनीष को बचाने आए उसके भाइयों मुकेश और पवन पर भी हमलावरों ने हमला किया। तीनों भाइयों को खून से लथपथ छोड़कर हमलावर स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए।

पीड़ित परिवार के पिता जैराम ने बताया कि अंधेरा होने के कारण गाड़ी का नंबर नहीं देखा जा सका। स्थानीय लोगों की मदद से घायल भाइयों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा किया है।
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी


