जालंधर : पंजाब के जालंधर जिले के सुच्ची गांव में सोमवार रात करीब 10:45 बजे एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने तीन भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो अन्य भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जलंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रामा मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तहकीकात शुरू की है। मृतक की पहचान सुच्ची गांव निवासी मनीष सिंह के रूप में हुई है, जबकि उसके भाई मुकेश कुमार और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक मनीष सिंह की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जलंधर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
क्या हुआ था ?
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनीष सिंह रात का खाना खाने के बाद टहलते हुए अपने भाई पवन की दुकान पर पहुंचा था। वहां तीनों भाई और उनके पिता जैराम बैठकर बातें कर रहे थे। तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार प्रिंस नाम का युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। प्रिंस ने पहले पास के ढाबे पर बैठी एक महिला से कुछ पूछताछ की। जब मनीष दुकान से बाहर आया, तो प्रिंस और उसके साथियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। मनीष को बचाने आए उसके भाइयों मुकेश और पवन पर भी हमलावरों ने हमला किया। तीनों भाइयों को खून से लथपथ छोड़कर हमलावर स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए।

पीड़ित परिवार के पिता जैराम ने बताया कि अंधेरा होने के कारण गाड़ी का नंबर नहीं देखा जा सका। स्थानीय लोगों की मदद से घायल भाइयों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा किया है।
- सरकारी कॉलेज में 1.22 करोड़ का गबन, निलंबित प्राचार्य और सहायक के खिलाफ FIR के निर्देश, उच्च शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश
- जीत गई जिंदगी: समय से पहले जन्मी 900 ग्राम की बच्ची, उमरिया से शहडोल के SNCU में कराया भर्ती, स्टाफ की कमी के बावजूद बचाई जान
- नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा पहुंचे सीएम धामी, दोहराया स्वच्छ और विकसित उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प
- कार से सरकारी स्कूलों में करते थे रेकी, फिर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, 13 लाख के सामान के साथ 5 गिरफ्तार
- मां है या शैतान? पाप छुपाने 7 माह के बच्चे की कराई हत्या, अस्पताल के मेन गेट पर छोड़ा भ्रूण, कुत्ते नोंचने लगे तब हुआ खुलासा