जालंधर : जालंधर की वेस्ट सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से जालंधर वेस्ट सीट पर सुरिंद्र कौर को अपना उम्मीदवार बना कर चुनावी मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि 10 जुलाई को जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव होने जा रहा है। अब तक आम आदमी पार्टी और भाजपा द्वारा उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे यह सीट हुई है जिसके लिए उपचुनाव 10 जुलाई को और मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है. नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है.

जालंधर वेस्ट सीट उपचुनाव

आप और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जालंधर पश्चिम (आरक्षित) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा पहले ही कर दी है. दोनों ने एक-दूसरे दलों से आए नेताओं को प्रत्याशी घोषित किया है. आम आदमी पार्टी ने जहां मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी ने शीतल अंगुराल को उपचुनाव में उतारा है. भगत पूर्ववर्ती शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नीलाल के बेटे हैं. वह पिछले साल बीजपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में जालंधर पश्चिम सीट से बीजपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे.

अंगुराल जालंधर के तत्कालीन सांसद सुशील रिंकू के साथ आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजपी में शामिल हो गये थे. बीजपी में शामिल होने के एक दिन बाद 28 मार्च को उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा अध्यक्ष ने 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसके अगले दिन उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई थी. अंगुराल ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जालंधर पश्चिम सीट से उस समय कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रिंकू को हराया था.