उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कुठौंद थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने बीती रात अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली सिर के आर-पार निकल गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा का नाम सामने आने से मामला और जटिल हो गया है। मृतक की पत्नि ने सिपाही पर FIR कराई है।

कमरे में मौजूद थी महिला सिपाही

घटना के वक्त महिला सिपाही इंस्पेक्टर राय के कमरे में ही मौजूद थी। अचानक गोली चलने के बाद वह चीखते हुए बाहर आई और पुलिसकर्मियों से कहा कि साहब ने खुद को गोली मार ली।

चीखने के कुछ ही सेकेंड बाद वह थाने से बाहर की ओर भागती हुई दिखाई दी। आसपास लगे कई सीसीटीवी फुटेज में भी उसकी भागते हुए तस्वीरें कैद हुई है।

महिला सिपाही पर क्यों बढ़ा शक?

घटना के समय कमरे में केवल वही मौजूद थी। गोली चलने के बाद सूचना देकर तुरंत मौके से चली गई। भागते हुए उसके फुटेज सामने आए हैं। इन्हीं बिंदुओं के बाद उसकी भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।

एसपी ने कहा- पूरे मामले की जांच जारी

जालौन एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि सबसे पहले सूचना महिला सिपाही ने ही दी थी। उन्होंने कहा कि उसकी पूरी भूमिका की जांच की जा रही है। उससे पूछताछ चल रही है। सभी एंगल पर जांच होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H