नई दिल्ली. हरियाणा सरकार द्वारा संचालित आईटीओ के पास यमुना पर बने बैराज के पांच गेट नहीं खुले है. सिंचाई बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर यह पांच गेट और खुल जाएं तो पानी तेजी से आगे निकल सकता है. पांचों गेट जाम हो गए हैं जिन्हें खोलने की कोशिश की जा रही है. फिर भी वह नहीं खुलते है तो इसे गैस कटर से काट देंगे.

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से नदी के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा था. उसी दौरान दिल्ली सचिवालय के समीप आईटीओ ब्रिज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उस दौरान पाया कि आईटीओ ब्रिज के नीचे लोहे के गेट्स (बैराज) है, जोकि हरियाणा सरकार द्वारा संचालित है.