देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के भोपाल-जबलपुर हाईवे पर जाम लग गया है। करीब एक किलोमीटर से अधिक ट्रैफिक जाम हो गया है। सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। बताया जा रहा है कि धान बेचने आए किसानों की ट्रैक्टर ट्राली मेन हाईवे पर खड़ी होने की वजह से यह स्थिति बनी है।

भोपाल जबलपुर हाइवे पर मंडीदीप में जाम लग गया। सैंकड़ों वाहन फंस गए है। बताया जा रहा है कि एक किलोमीटर से अधिक सड़क पर जमा लगा हुआ है। मंडीदीप की मंडी में धान बेचने आए किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली मेन हाइवे पर खड़ी कर दी। जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनी है। सूचना मिलते ही मंडीदीप पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। फिलहाल जाम खुलवाने की कोशिश की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m