गाजीपुर. जिले के गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग स्थित जलालाबाद शहीद चौक के पास सड़क निर्माण को लेकर सड़क पर जहां पर गिट्टी बिछाई गई है. वहीं नवरात्रि पर्व पर लोगों का आवागमन पहले से ज्यादा हो गया है. इसके चलते, सोमवार की दोपहर 12 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक लंबा जाम लग गया. ऐसे में करीब डेढ़ घंटे तक लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आवागमन सुचारू कराया.

इधर चार पहिया वाहनों के पहिए गिट्टी में फंस गई. काफी मशक्कत के बाद वाहन बाहर निकल सकी. जाम का आलम यह था कि शहीद चौक से चारों तरफ आधा किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. सवारी वाहनों में बैठे लोग वहां उतर कर पैदल ही गंतव्य के लिए रवाना हो गए. गिट्टी के चलते वाहनों की रफ्तार भी थम गई थी.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किल, कपिल देव सिंह हत्या मामले में दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा

चारों तरफ वाहनों की आवाज गुंजने से आसपास के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने डेढ़ घंटे बाद आधे किमी लगे जाम को समाप्त कराया. जलालाबाद चौकी प्रभारी रितेश द्विवेदी ने बताया कि गिट्टी होने के चलते वाहनों के आवागमन में दिक्कत का रही है.