कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024 ) पर पूरे प्रदेश में ड्राई-डे घोषित था। इस दौरान सभी बीयर बार और शराब दुकान पर ताले लटके रहे। आबकारी और पुलिस विभाग ने ड्राई-डे नियम का कड़ाई के साथ पालन कराया। वहीं प्रदेश के ग्वालियर जिले में ड्राई-डे पर जमकर शराब की बिक्री हुई है। बताया जाता है कि शहर के गली, नुक्कड़ और किराना दुकानों में शराब बेची गई है।

मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 12 केस बनाए है। शराब दुकानें बंद होने से खुले में शराब बिकी है। जिले के 10 थाना क्षेत्रों में (ड्राई-डे पर) 12 स्थानों पर शराब बेचते लोग पकड़ाए हैं। वहीं शहर में 7 स्थानों पर पुलिस ने शराब बेचने वालों को पकड़ा है। इसी तरह ग्रामीण इलाके में 5 स्थानों पर शराब बेचते आरोपी पकड़ाए है। जिले में 12 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H